नई दिल्ली/टीम डिजीटल। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने 10 अप्रैल से 18 प्लस वालों के लिए बूस्टर डोज लगाने का निर्णय लिया है। बूस्टर डोज निजी अस्पतालों में लगाई जा रही है। लेकिन, बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोगों में कम ही रूचि दिखाई दे रही है। 3 दिन में 500 लोग भी बूस्टर डोज लगवाने निजी अस्पतालों में नहीं पहुंचे है। अधिकांश लोग बूस्टर डोज नहीं लगवाने के पीछे कोरोना संक्रमण खत्म होना बताते है। वहीं, विभागीय अधिकारी भी बूस्टर डोज को लेकर गंभीर नहीं है।
केंद्र सरकार ने 10 अप्रैल से निजी केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना टीके की एहतियाती खुराक देने का फैसला किया है। यह टीका उन्हीं लोगों को लगाया जाएगा, जिन्हें टीके की दूसरी खुराक लगवाए हुए नौ महीने हो गए है। कोविन वेबसाइट पर भी रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है। जनपद में भी निजी अस्पतालों में टीका लगाया जा रहा है। लेकिन, जो उत्साह प्रथम डोज लगवाने को लेकर दिखाई दिया था, वह उत्साह बूस्टर डोज को लेकर नहीं दिखाई दे रहा है।
बूस्टर डोज निजी केंद्रों में शुल्क देकर लगाई जा रही है। हालांकि, जिले में कुछ ही केंद्रों पर बूस्टर डोज लगाई जा रही है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी की मानें तो कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के शुरूआत में जनपद से 40 से ज्यादा निजी अस्पतालों ने वैक्सीनेशन की अनुमति ली थी। बाद में अधिकांश निजी अस्पतालों ने वैक्सीनेशन बंद कर दिया और विभाग को सूचना दी। अब वर्तमान में कितने निजी अस्पताल वैक्सीनेशन कर रहे हैं, इसका रिकार्ड स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है। विभाग की ओर वैक्सीनेशन करने वाले और बूस्टर डोज लगाने वाले निजी अस्पतालों से किसी तरह की जानकारी भी नहीं मांगी है।
वैक्सीनेशन पोर्टल के अनुसार मंगलवार को चंद्रलक्ष्मी अस्पताल में 14, शांति गोपाल अस्पताल में 18, डॉ. पल्लव क्लीनिक पर 12, यशोदा कौैशंबी में 28, श्रेया अस्पताल में 2 व एलवाईएफ अस्पताल में 16 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई। अस्पताल भी पोर्टल पर प्री-रजिस्ट्रेशन करने वालों को तरजीह दे रहे है। उनका कहना है कि अकेले एक शख्स के लिए पूरी वॉयल नहीं खोल सकते है। रजिस्ट्रेशन के आधार पर टीका लगाया जा रहा है।
ऐसे में बीते तीन दिनों में 500 लोगों ने भी बूस्टर डोज नहीं लगवाई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल बताते हैं कि निजी अस्पताल सीधा वैक्सीन कंपनी से वैक्सीन खरीद रहे हैं और लाभार्थियों की टीका लगा रहे हैं। शासन से भी गाइड लाइन नहीं मिली है। जिले में कितने निजी अस्पताल बूस्टर डोज लगा रहे हैं, शासन स्तर से स्वास्थ्य विभाग से कोई जानकारी नहीं मांगी जा रही है। यदि कोई वैक्सीन लगाने को निजी अस्पताल मांग करता है तब उसे अनुमति दी जाएगी।
Bday Spl: जिस लड़की से खूब लड़ते-झगड़ते थे Ramcharan, उसी से हो गया...
परिणीति संग जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे Raghav Chadha, रोका की...
Dostana 2 में कार्तिक को रिप्लेस करेगा या एक्टर, तब्बू से है खास...
Bhojpuri एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने किया Suicide, वाराणसी के होटल में...
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर बनने जा रही फिल्म, प्रोड्यूसर ने...
Alia Bhatt ने Jr NTR के बच्चों के लिए भेजा यह खास तोहफा, एक्टर ने...
PICS: कियारा ने फिल्म RC15 की टीम के साथ सेलिब्रेट किया Ram Charan का...
Bday Spl: जब 56 साल की उम्र में बेेटे के खातिर Prakash Raj ने की थी...
अब बिनी High Heels के छोटी हाइट वाली लड़कियां लगेंगी लंबी, पढ़ें ये...
जब सभापति ने AAP नेता राघव चड्ढा से लिए मजे, कहा- 'आप सोशल मीडिया पर...