Wednesday, Oct 04, 2023
-->
there-will-be-up-to-25-applications-for-jee-mains-exam

जेईई मेन्स परीक्षा के लिए 25 तक होंगे आवेदन

  • Updated on 4/20/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी(एनटीए) द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स के लिए अब उम्मीदवार 25 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन प्रक्रिया 20 से लेकर 29 जून तक आयोजित किए जा रहे पहले सत्र के लिए है। इससे पहले 21 अप्रैल से यह परीक्षा आयोजित की जानी थी। जिसे एनटीए को छात्रों द्वारा किए गए अनुरोध के बाद संशोधित किया गया। फिर छात्रों ने आवेदन पुन: खोलने के लिए भी एनटीए से अनुरोध किया।

इंजीनियरिंग और वास्तुकला संस्थानों में शुरू होगा प्लंबिंग पाठ्यक्रम

21 से 30 जुलाई के बीच होगा दूसरे चरण का आयोजन, आवेदन जून मई-जून में 
जिसके बाद एनटीए ने 18 से 25 अप्रैल तक जेईई मेन्स के पहले चरण की आवेदन खिडक़ी खोल दी है। उम्मीदवार 25 अप्रैल रात 11.50 बजे तक अपनी फीस जमा कर सकेंगे। बता दें जेईई मेन्स का दूसरा सत्र अब 21 से 30 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा। जेईई मेन्स परीक्षा के लिए देशभर से तकरीबन 10 लाख छात्र प्रति वर्ष आवेदन करते हैं। बीते वर्ष 4 चरणों में 28 लाख छात्रों(कई सत्रों में रिपीट) ने परीक्षा दी थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.