Sunday, Mar 26, 2023
-->
these 5 debue actors will try to make a career in the year 2019

साल 2019 में बॅालीवुड में करियर आजमाएंगे ये 5 डेब्यू एक्टर्स

  • Updated on 8/4/2019

नई दिल्ली /टीम डिजिटल। वैसे तो बॅालीवुड में हर साल बहुत से एक्टर्स और एक्ट्रेसिस अपना करियर आजमाते हैं, लेकिन हर कोई बॉलीवुड में अपना पैर नहीं जमा पाता। कुछ का करियर संवर जाता है तो कुछ का उनकी फिल्मों के साथ साथ फ्लॉप भी हो जाता है। आइये जानते हैं इस साल के कुछ डेब्यू एक्टर्स और उनकी फिल्मों के बारे में। 

VIDEO: 'बाटला हाउस' के डायरेक्टर से जाने देश के सबसे चर्चित एनकाउंटर का सच

"अहान शेट्टी" (Ahaan shetty)
बॅालीवु़ड के मशहूर फिल्मस्टार "सुनील शेट्टी"(Sunil shetty) अपनी बेटी "अहाना शेट्टी(Ahaana shetty)" को फिल्मों में लाने के बाद अब बेटे अहान को भी लाँच करने की तैयारी में हैं। अहान इस साल "साजिद नदियादवाला"(Sajid nadiyadwala) की फिल्म "आर.एक्स.100"(Rx100) से अपनी डेब्यू करेंगे। यह फिल्म तेलगू फिल्म का रीमेक है। 

Image result for ahan shetty"करण कपाड़िया" (Karan kapadiya)
करण "ट्विंकल खन्ना"(Twinkle khanna) के कजन और "डिंपल कपाड़िया" (Dimple kapadia) के भतीजे हैं। करण इस साल बॉलीवुड के फेमस एक्टर,प्रोड्यूसर और नेता "सनी देओल "(Sunny deol) के साथ अपनी डेब्यू फिल्म करेंगे। फिल्म का नाम होगा "ब्लैंक"(Blank)। फिल्म के डायरेक्टर "टोनी डीसूजा"(Tony d souza) होंगे।

Image result for karan kapadia and sunny deol upcoming film

 Friendship'Day Special : बॉलीवुड के ये गाने हैं दोस्ती की मिसाल, फ्रेंड्स को कर सकते हैं डेडिकेट

"सौरव गूर्जर" (Sourav gurjar)
सौरव टेलिवीजन के एक्टर होने के साथ साथ "डब्लू.डब्लू.ई" (w.w.e) के रैसलर (wrestler) भी हैं। सौरव टी.वी पर आने वाले सीरियल "महाभारत" (Mahabharat) में "भीम" का कैरेक्टर प्ले कर चुके हैं। सौरभ इस साल अपनी डेब्यू फिल्म "ब्रह्मशास्त्र" (Brahamastra) करेंगे। फिल्म के डायरेक्टर "अयान मुखर्जी" होंगे। "ब्रह्मशास्त्र" फैंटसी ड्रामा फिल्म है, फिल्म में सौरभ नेगेटिव रोल में नजर आएंगे।  

Image result for sourav gurjar

"अभिमन्यू डसानी" (Abhimanyu dassani)
अभिमन्यू फिल्म "मैने प्यार किया" (Maine pyaar kiya) की एकट्रेस भाग्यश्री के बेटे हैं। इस साल 21 मार्च को उनकी डेब्यू फिल्म "मर्द को दर्द नहीं होता" रिलीज हुई है। फिल्म में फीमेल लीड में अभिमन्यू के साथ "राधिका आपते" भी नजर आईं। 
फिल्म के प्रोड्यूसर "रोनी स्क्रूवाला" हैं। 

Image result for abhimanyu dasani mard ko dard nahi hota

साउथ की कुछ सुपरहिट फिल्मों का रीमेक हैं ये 5 बॉलीवुड फिल्में

"वुरधान पुरी" (Vardhan puri)
वरधान लेट लैजेंड्री एक्टर "अमरीश पुरी"(Amrish puri) के ग्रैंडसन (Grandson) हैं। वरधान एक रोमेंटिक थ्रिलर मूवी से अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। ग्रैंडफादर के फिल्मों में होंने की वजह से शुरु से ही वरधान का बॅालीवुड से अटैचमैंट रहा है। 

Image result for amrish puri grand son

 

                 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.