Friday, Sep 29, 2023
-->
these 7 funny memes viral on social media

सफरनामा 2019: इस साल सोशल मीडिया पर छाए रहे ये 7 फनी मीम्स, देखें वायरल तस्वीरें

  • Updated on 12/27/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। हंसना सेहत के लिए काफी लाभदायक माना जाता है और इसमें सोशल मीडिया (Social media) भी आपकी काफी मदद करता है। इस साल भी सोशल मीडिया पर कई फनी मीम्स ( Funny memes) सामने आए लेकिन सभी लोगों के मन में जगह नहीं बना पाए। लेकिन आज हम आपको ऐसे 7 फनी मीम्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पूरे साल लोगों को हंसाया है। चलिए साल के अंत में उन यादों को ताजा किया जाए...

रानू मंडल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Aaa aaaa aaa . . . . . . . #ranumondal

नव॰ 16, 2019 को 11:35अपराह्न PST बजे को Jotor Kwrwi (@jotorkwrwi) द्वारा साझा की गई पोस्ट

रानू मंडल को इस वक्त हर व्यक्ति जानता है। उन्होंने अपनी आवाज के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन हाल ही में उनकी एक मेकअप वाली तस्वीर सामने आई थी जिसमें उनका मजाक उड़ाया गया और उनके फनी मीम्स वायरल हुए।

अनुष्का शर्मा

दिल्ली में बढ़े प्रदूषण को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीन को लागू करने की बात कही थी। लेकिन स्कीम लागू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर #OddEvenReturns टॉप ट्रेंड करने लगा। जिसके बाद फनी मीम्स भी समाने आए और अनुष्का शर्मा का ये मीम्स काफी वायरल हुआ।

आईफोन 11

हर साल की तरह इस साल भी एक आईफोन मार्केट में लॉन्च हुआ है। इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही सोशल मीडिया पर आईफोन 11 ट्रेंड करने लगा और इस फोन को लेकर फनी मीम्स सामने आने लगे। उनमें सबसे ज्यादा किडनी वालो जोक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया।

पैराग्लाइडिंग वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

😂😂😂 #meme #justindianthings #bollywood #bollywoodmemes😂 #bollywoodmemes #desimeme #desimemes #desimemes😂 #indianjoke #indianmemestore #indianmemer #indianmemes #paragliding #paraglidingmemes

अग॰ 27, 2019 को 12:07पूर्वाह्न PDT बजे को @ if_all_meme द्वारा साझा की गई पोस्ट

इस साल एक शख्स और सामने आया जिसने एक रात में सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो आपके सामने पैराग्लाइडिंग का वीडियो जरुर सामने आया होगा। जिसमें एक शख्स बार बार यहीं कह रहा था कि लैंड करा दे... । इस व्यक्ति के उस वक्त के फनी मीम्स सोशल मीडिया पर इस साल काफी वायरल हुए हैं। 

ट्रंप 

इस साल अगस्त के महीने में आयोजित G7 समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति से डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी मिले थे। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप के हाथ पर थपकी दी। जिसके बात एक मीम सामने आया जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। ये है वो फनी मीम्स...

जेसीबी की खुदाई

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Career change!? LOL 😂 #SunnyLeone

मई 25, 2019 को 4:43पूर्वाह्न PDT बजे को Sunny Leone (@sunnyleone) द्वारा साझा की गई पोस्ट

इस साल लोगों को जेसीबी की खुदाई देखने का चस्का लगा दिखाई दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड सामने आया जिसमें  #JCBkikhudai ट्रेंड करने लगा। इस ट्रेंड में सनी लियोन ने भी अपनी तस्वीर के साथ एक ट्वीट किया। उनकी जेसीबी के साथ ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।  

महाराष्ट्र का नाटक

इस साल महाराष्ट्र चुनाव ने भी सोशल मीडिया पर काफी तलका मचाया। सबसे पहले देवेंद्र फडणवीस सीएम बने और फिर 3 दिन बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक मीम सामने आया जिसे यूजर्स ने काफी पंसद किया।


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.