नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) एक बार फिर से उफान पर है, तो वहीं आज से यानी 1 अप्रैल से वैक्सीनेशन (Corona vaccination) का तीसरा दौरा शुरू हो रहा है। 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसकी तैयारियों के बीच बुधवार को केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ समीक्षा बैठक की।
केंद्र ने राज्यों को ऐसे क्षेत्रों की पहचान करने को कहा जहां टीकाकरण कराने वाले लोगों की संख्या कम है। प्रदेशों को उचित कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं कोविड टीकाकरण अधिकार प्राप्त समूह के डॉ आर एस शर्मा और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशकों और टीकाकरण अधिकारियों को उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
कनाडा ने 55 साल से कम उम्र के लोगों को एस्ट्राजेनेका का टीका देने पर रोक लगाई
टीकों के बेकार होने की दर 1% से नीचे रखने के निर्देश राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से निजी अस्पतालों को कोविड टीकाकरण केंद्रों में क्षमता इस्तेमाल की नियमित समीक्षा करने को भी कहा गया है। केंद्र ने राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को यह सलाह भी दी कि टीकों के बेकार होने की दर 1% से नीचे रहे जो वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर 6% है।
अंडमान-निकोबार में भी बढ़ने लगे कोरोना के संक्रमितों के मामले, पर्यटन पर पड़ेगा असर
टीको कां भंडार रखने की कोई अहमियत नहीं साध ही केंद्र का राज्यों को ये भी निर्देश है कि वह टीकों के भंडार का समय पर इस्तेमाल कर लें, जिससे कि टीकों की समापन अवधि की समस्या से बचा जा सके तथा टीको की खपत के विवरण को कोविन और ईविन पोर्टल पर अद्यतन करें। उन्होंने जोर देकर पुनः कहा कि दूसरी खुराक के लिए टीको कां भंडार रखने की कोई अहमियत नहीं है और राज्य मांग आने पर सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों को टीके की तत्काल आपूर्ति करें।
ये भी पढ़ें:
भारत का विदेशी कर्ज बढ़कर 629.1 अरब अमेरिकी डॉलर रहा: आरबीआई
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूल दिक्कतों को दूर करने के लिए लॉन्च...
छात्रों की नृशंस हत्या : मणिपुरी के लोकप्रिय अभिनेता राजकुमार...
बिधूड़ी को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर भाजपा ने नफरत को इनाम दिया:...
स्वामीनाथन को कृषि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन के लिए सदा याद रखा...
RSS समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने डूटा अध्यक्ष पद पर जीत...
अतीक अहमद गिरोह का इनामी बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार
उत्तराखंड को लंदन में 4800 करोड़ के दो और निवेशक मिले
‘हरित क्रांति' के प्रणेता प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन...
पंजाब पुलिस ने कांग्रेस विधायक खैरा को मादक पदार्थ मामले में किया...