Thursday, Jun 01, 2023
-->
this funny anecdote related to the life of shane jaane shan came to become an actor

B'day Spl: एक्टर बनने आए थे बन बैठे सिंगर जाने शान की जिंदगी से जुड़ा ये मजेदार किस्सा

  • Updated on 9/30/2019

नई दिल्ली/ सोनाली सिंघल। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शान (Shaan) आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। शान ने इंडस्ट्री में कई गाने गाए हैं जो कि सुपरहिट रहे हैं। उन्होंने ज्यादातर रोमांटिक गाने गाए हैं जिसे सुन हर किसी को भी अपने प्रेमी और प्रेमिका की याद आ ही जाती है। वैसे तो शान ने अपनी आवाज से सभी को दीवाना बनाया हुआ है लेकिन ये बात कम ही लोग जानते होंगे कि शान सिंगर नहीं बल्कि एक एक्टर बनने इंडस्ट्री में आए थे। 

शान ने छोटी सी उम्र में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत जिंगल्स गा कर की थी। साल 1989 में आई फिल्म 'परिंदा' (Parinda) में 17 साल की उम्र में उन्होंने पहला गाना गाया था। 

वहीं खास बात ये है कि शान ने सोचा कि उन्हें फिल्मों में भी हाथ अजमाना चाहिए। उन्होंने कोशिश की लेकिन वे सफलता न पा सके। शान ने तरकीब, दमन, अशोका और हंगामा जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन कोई भी हिट साबित नहीं हुई। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy Holi !!!!🌈❤️🧡💛💚💙

A post shared by Shaan (@singer_shaan) on Mar 19, 2019 at 11:56pm PDT

बता दें शान ने जीटीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियेलिटी शो सा रे गा मा पा (Sa Re Ga Ma Pa) को होस्ट भी किया था। शान ने प्यार में कभी कभी, फना, कभी अलविदा ना कहना, मस्ती, वेलकम और तारे जमीन पर जैसी फिल्मों में गाने गाए। भले ही वह अब गाना कम गाते हैं लेकिन लोग आज भी उनकी आवाज के दीवाने हैं।

शान बॉलीवुड के चारों खान 'सलमान, आमिर, शाहरुख और सैफ अली खान' की आवाज बन चुके हैं। इसके अलावा वह अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, रितिक रोशन, अनिल कपूर, रणबीर कपूर जैसे बड़े स्टार के लिए गाना गा चुके हैं। 
 

comments

.
.
.
.
.