Saturday, Sep 30, 2023
-->
this historic building evidence found during excavation at maulana azad medical college

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में खुदाई के दौरान मिली ऐतिहासिक इमारत! ASI की टीम मौके पर

  • Updated on 7/19/2019

नई दिल्ली/अदिती सिंह। मौलाना अजाद मेडिकल कॉलेज ( Maulana Azad Medical College) के अंदर बनी शवगृह (Mortuary) में पिछले कुछ दिनों से चल रही खुदाई के दौरान एतिहासिक (Historical) इमारत के बारे में जानकारी मिली हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह ऐतिहासिक दिवारें british era में बनी जेल की हो सकती हैं। इन दिवारों के दरवाजे टूट चुके हैं। दिवारों को देखने से पता चलता है कि यह जेल के चैंबर्स (Chambers) रहे होंगे।

Navodayatimes

मौलाना अज़ाद मेडिकल कॉलेज (Maulana Azad medical college) के आसपास के इलाके में इतिहास की धरोहरें बिखरी पड़ी हैं। आजादी से पहले यहां केंद्रीय जेल  (Old Central Jail) हुआ करता था। इस के अंदर मशहूर फांसी घर (Hanging house) और शहीद स्मारक (Shaheed Smarak) भी है। माना जाता है कि इसी केंद्रीय जेल (Central Jail) में उन 14 स्वतंत्रता सेनानियों ब्रिटिश सरकार ने स्वतंत्रता आंदोलन को रोकने के लिए फांसी दी गई थीं। 

दरसल 23 सितंबर, 1912 को, स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत के तत्कालीन लॉर्ड हार्डिंग (Lord Hardinge) की हत्या का प्रयास किया था। जब शहर में हार्डिंग का स्वागत किया जा रहा था, उन्होंने चांदनी चौक में धुली कटरा के पास बम फेंका कर मारने की कोशिश की थी पर किसी तरह हार्डिंग इस हमले में बच गया था। इस हादसे में कई लोग मारे गए और घायल भी हुए। नतीजतन, ब्रिटिश अधिकारियों ने अमीर चंद, अवध बिहारी, बाल मुकुंद और बसंत कुमार बिस्वास को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी दे दी गई। माना जाता है कि इन स्वतंत्रता सेनानियों को यहीं फांसी दी गई थी।

ASI कर रही मामले की छानबीन  
खुदाई के दौरान ऐतिहासिक इमारत के अवशेष मिलने की संभावना को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गई है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.