Thursday, Jun 08, 2023
-->
this-player-is-injured-could-be-replaced-by-dinesh-kartik

अफगानिस्तान टेस्ट: ये खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर, दिनेश कार्तिक को मिल सकती है जगह

  • Updated on 6/2/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत दौरे पर आ रही अफगानिस्तान टीम के खिलाफ तय भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा चोटिल होने की वजह से वह भारतीय टीम से बाहर हो गए है। अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से बैंगलोर में खेले जाने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच में दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में जगह मिलने का अनुमान लगाया गया है।

चयन समिति के करीबी सूत्रों के मुताबिक एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली चयन समिति इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए यह फैसला कर सकती है जहां कार्तिक टेस्ट टीम में भी जगह बना सकते हैं।

खास बात यह है कि 2007 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर कार्तिक टेस्ट सीरीजमें सफल रहे थे। उन्होंने लॉर्ड्स में 60, नॉटिंघम में 77 और ओवल में 91 रन की पारियां खेली थी।

ICC वनडे रैंकिंग: इन चार नई टीमों को मिली जगह

कार्तिक ने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट मैच खेला था। प्रथम श्रेणी मैचों में हालांकि उनका रिकार्ड शानदार है जहां उन्होंने 27 शतकों सहित 9000 से अधिक रन बनाये हैं।

भारतीय दौरे पर अफगानिस्तान

अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम इस महीने यानि जून में भारत दौरे पर एकमात्र टेस्ट मैच खेलने आ रही है। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये टेस्ट मैच 17 से 22 जून तक खेला जाएगा।

अफगानिस्तान की टेस्ट टीम- असगर स्टैनिकजाई (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, जावेद अहमदी, इहसानुल्लाह जन्नत, रहमत शाह, नासिर जमाल, हश्मतुल्लाह शाहिदी, अफसर जजाई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जाहिर खान, हम्जा होटक, सैयद अहमद शेरजाद, यामिन अहमदजाई, वफादार मोमांद, मुजीब उर रहमान।

भारत की टेस्ट टीम- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.