Saturday, Sep 30, 2023
-->
this-time-ramlila-and-durga-puja-will-be-held-in-ghaziabad-but-with-conditions

गाजियाबाद में इस बार होगी रामलीला, सजेंगे दुर्गा पूजा के पंडाल, लेकिन शर्तों के साथ

  • Updated on 10/1/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजीटल। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में इस बार रामलीला व दुर्गापूजा का आयोजन हो सकेगा, लेकिन कुछ शर्तों के साथ। शुक्रवार को जिला सभागार में जिलाधिकारी व एसएसपी ने नवरात्र, दुर्गा पूजा और दशहरा मनाए के संबध में एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में जनपद की सभी रामलीला कमेटियों के पदाधिकारी और दुर्गा पूजा आयोजन के आयोजककर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में इस बार रामलीला मंचन व दुर्गा पूजा आयोजन की अनुमति की जिम्मेदारी जिला प्रशासन देगा। इसके लिए कोविड-19 के मद्देनजर कुछ शर्तें हैं जो आयोजन के दौरान पूरी करनी होंगी। 

यह हैं शर्तें
- आयोजन कर्ता को रामलीला मंचन के आयोजन के समय कोविड-19 से जुड़ी सरकारी गाइडलाइन का पालन कराना होगा। 
- जिला प्रशासन द्वारा बंद स्थान पर एक समय पर 100 से ज्यादा लोगों की अनुमति नहीं दी जाएगी
- खुले स्थानों पर मैदान की क्षमता से आधे की अनुमति कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार दी जाएगी 
- रामलीला मंचन के दौरान 2 गज की दूरी व सभी का मास्क लगाना अनिवार्य होगा। 
- आयोजन कर्ता को आयोजन स्थल पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करनी होंगी।
- कार्यक्रम स्थल पर सैनिटाइजर और मास्क की पूरी व्यवस्था करनी होगी। 
- कार्यक्रम स्थल पर हैंड वॉश, पीने का पानी व मोबाइल टॉयलेट की सुविधा आयोजक कर्ता को करानी होगी। 
- कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार का कोई मेला, फूड स्टॉल, दुकाने, झूले इत्यादि की अनुमति नहीं दी जाएगी
- इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की जिम्मेदारी भी आयोजक कर्ता की होगी
- आयोजक कर्ता को फस्र्ट एड बॉक्स अपने पास रखना होगा
- दुर्गा पूजा व रामलीला मंचन के लिए पंडाल ऐसे स्थलों पर लगाए जाएं जहां जन सामान्य को कोई असुविधा ना हो। 
- दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति विसर्जन में न्यूनतम व्यक्ति उपस्थित रहे और छोटे वाहनों में मूर्ति विसर्जन के लिए निर्धारित स्थलों पर ही जाएं। 
- कार्यक्रम के दौरान पास की व्यवस्था बनाई जाए तथा कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार सीटिंग प्लान की व्यवस्था बनाई जाए। 

जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह विद्युत सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सभी पंडालों में बिजली आपूर्ति की जांच कराएं। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी नगर विपिन कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.