Saturday, Dec 02, 2023
-->
thousands no of influenza cases found in west bengal djsgnt

कोरोना का संकट बढ़ा! प. बंगाल में इन्फ्लूऐंजा के 92 हजार से अधिक मरीज मिले

  • Updated on 5/7/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। संकट भरे इस माहौल में पश्चिम बंगाल के लिए एक और समस्या निकलकर सामने आ रही है। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में इन्फ्लूऐंजा जैसी बीमारी के 92,000 से अधिक मामले और सांस संबंधी गंभीर बीमारी के 870 मामलों की पहचान की है।

कोरोना वायरस: 3 महीनें में ऐसे पहुंचा भारत 50 हजार के पार, मात्र 3 तीन में आए 19.5% मामले

'चेतावनी संकेत हो सकते हैं'
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ये निष्कर्ष कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के शुरुआती चेतावनी संकेत हो सकते हैं। बनर्जी ने कहा कि ये परिणाम उनकी सरकार द्वारा बीते एक महीने से अधिक समय में किए गए घर-घर निगरानी के प्रयासों का परिणाम है जिसमें 5.5 करोड़ से अधिक घरों में जांच की गई है। उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि यह वायरस परास्त नहीं हो जाता।

श्रमिक स्पेशल ट्रेनें रोकने का भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने किया बचाव, उठे सवाल

घर घर छेड़ा जांच का अभियान
मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘बीते एक महीने से भी अधिक समय से घर-घर जांच का एक गहन अभियान छेड़ रखा है जिसमें श्वसन संबंधी गंभीर बीमारी (एसएआरआई) तथा इन्फ्लूऐंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) के मामलों की पहचान की जा रही है। इसमें सात अप्रैल से तीन मई के बीच 5.57 करोड़ से अधिक घरों का दौरा किया गया और एसएआरआई से पीड़ित 872 लोग तथा आईएलआई से पीड़ित लोगों के 91,515 मामले सामने आए। उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सलाह दी गई है।’ यह अभियान विशेष तौर पर प्रशिक्षित आशा कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता कर रहे हैं।

तबलीगी जमात के ठीक हो चुके कोरोना मरीजों को मिली घर जाने की इजाजत

उठाया महत्वपूर्ण कदम
बनर्जी ने कहा कि इससे हमें चेतावनी के शुरुआती संकेत मिले तथा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में समयपूर्व उठाया गया यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने यह भी बताया कि इस अवधि में 375 लोगों को राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती करवाया गया, उनमें से 62 कोविड-19 से संक्रमित पाए गए और उनका उपचार चल रहा है। बुधवार दोपहर तक पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के कुल 1,456 मामले हो गए और इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 72 हो गई।

कोरोना से जुड़ी अन्य खबरों को यहां पढ़ें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.