Thursday, Jun 01, 2023
-->
thousands-of-businessmen-have-fled-due-to-governments-policies-says-amit-mitra-albsnt

ममता के मंत्री का मोदी पर हमला: हजारों कारोबारी केंद्र सरकार की नीतियों के कारण पलायन कर गए

  • Updated on 10/22/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पहल हमने ब्रेन ड्रेन के बारे में खूब चर्चा की है। लेकिन अब देश के बड़े कारोबारी भी विदेश जाने लगे है। यह दावा पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए बोला है। जिस तथ्य को बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने उजागर किया उससे मोदी सरकार फिर से विरोधियों के निशाने पर आ सकते है। दरअसल बंगाल के वित्त मंत्री ने दावा किया है कि पिछले 7 सालों से देश के कारोबारी सरकार की कुनीतियों के कारण मजबूर होकर विदेश जा बसे है।

चोरों का आतंक, एक रात में चार मकानों व एक दुकान को खंगाला

बता दें कि अमित मित्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है। माना जा रहा है कि आगामी संसद सत्र में टीएमसी मुद्दा उठाकर मोदी सरकार को घेराव भी कर सकती है। अमित मित्रा ने अपने बयान में कहा कि 2014 से लेकर 2020 तक ही 35,000 कारोबारी देश से बाहर जा चुके है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिये हुआ कारण मोदी सरकार के शासनकाल में देश में डर का माहौल व्याप्त हो गया है। 

हरिश रावत हटाये गए पंजाब प्रभारी कांग्रेस पद से, जानें सोनिया ने किन्हें सौंपी जिम्मेदारी?

मालूम हो कि पश्चिम बंगाल के सत्ताधारी टीएमसी सरकार और मोदी सरकार के बीच छत्तीस का आंकड़ा कोई नई बात नहीं है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आवाज उठाती रही है। तो वहीं बीजेपी भी ममता पर पलटवार करती रही है। जिससे दोनों दलों के नेता से लेकर कार्यकर्ताओं तक रिश्ते में तकरार होने की खबर आती रही है। खासकरके बंगाल के विधानसभा चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया था कि बीजेपी की सरकार बनेगी। जिसको लेकर ममता और बीजेपी आमने-सामने रही। वहीं चुनाव परिणाम से भले ही बीजेपी मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई हो लेकिन सत्ता फिर से ममता के हाथ में ही आया। उधर राज्य में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच खून-खराबा भी हुआ। जिसकी चारों तरफ निंदा हुई।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.