Sunday, Mar 26, 2023
-->
threats to kill members of congress before donald trump impeachment pragnt

ट्रंप के महाभियोग से पहले कांग्रेस के सदस्यों को मिली जान से मारने की धमकी

  • Updated on 1/26/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। संघीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने से पहले कांग्रेस (Congress) के सदस्यों को जान से मारने या अमरीकी संसद के बाहर उन पर हमला करने की मिल रही धमकियों की जांच कर रहे हैं।

‘बुरे पर अच्छे की जीत होती है’

वाशिंगटन में ही तैनात हजारों सैनिक
एक अधिकारी ने बताया कि धमकियों, यूएस कैपिटल (संसद परिसर) पर दोबारा हथियारबंद हमले की चिंता के बीच कैपिटल पुलिस और अन्य संघीय सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रंप के खिलाफ सुनवाई से पहले 'नेशनल गार्ड' के हजारों सैनिकों को वाशिंगटन में ही तैनात रहने देने का फैसला किया है। ट्रंप समर्थकों के छह जनवरी को अमरीकी संसद पर किए हमले के बाद जो बाइडेन के शपथ ग्रहण के मौके पर 'नेशनल गार्ड' के हजारों सैनिकों को यहां तैनात किया गया था।

अमरीका में लोकतंत्र जीता, ट्रम्प हारा, रस्सी जल गई पर बल न गया

शांतिपूर्ण तरीकों से सम्पन्न हुआ शपथ समारोह
शपथ समारोह तो शांतिपूर्ण तरीकों से सम्पन्न हो गया था, लेकिन ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही से पहले सांसदों को मिल रही धमकी ने अब चिंता बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने बताया कि बाइडेन के शपथ समारोह से पहले भी जांचकर्ताओं को ऐसी ही धमकियां मिली थीं, लेकिन अब सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी इस बात का पता लगा रहे हैं कि यह कितनी विश्वसनीय हैं। अधिकारी ने बताया कि इनमें से अधिकतर ऑनलाइन 'चैट ग्रुप' पर जारी किए गए इन संदेशों में सुनवाई के लिए कैपिटल परिसर आत-जाते समय सांसदों पर हमला करने की साजिश रचने की बाते हैं।

‘बाइडेन के शासन में मजबूत होंगे भारत-अमेरिका संबंध’

8 फरवरी से शुरु होगी महाभियोग की कार्रवाई
ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही आठ फरवरी से शुरू की जाएगी। अमेरिका के किसी भी पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ पहली बार महाभियोग की कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार नहीं की थी और वह तीन नवंबर को हुए चुनाव में धोखाधड़ी के दावे कर रहे थे। उनके इन दावों के बीच ही, कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में ट्रंप के समर्थकों ने धावा बोला था और हिंसा की थी, जिसमें कैपिटल पुलिस के एक अधिकारी और चार अन्य लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद ही ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही चलाने का संसद ने फैसला किया।

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.