Saturday, Jun 10, 2023
-->
three-corona-infected-found-in-24-hours-travel-history-came-to-the-fore

24 घंटे में मिले तीन कोरोना संक्रमित, ट्रैवल हिस्ट्री आई सामने 

  • Updated on 3/13/2023

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। गाजियाबाद  में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे पांव पसार रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 3 नए मरीज मिले हैं। ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है। इसमें कौशांबी में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति में कोरोना की पुष्टि बाद दंपति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि गोल्फ लिंक निवासी एक मरीज होम आइसोलेशन में है। तीन मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में भी हडकंप मचा है। 

इंफ्लुएंजा एच3एन2 के संक्रमण के बीच कोरोना भी अपना प्रभाव दिखा रहा है। जहां होली बाद 3 संक्रमित मरीज सामने आए है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता के अनुसार कौशांबी निवासी बुजुर्ग दंपति हाल ही में तिरुपति बालाजी की यात्रा करके वापस लौटा था। 66 वर्षीय पुरुष ने लक्षण उभरने पर टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद 54 वर्षीय पत्नी को भी खांसी व जुकाम की शिकायत होने पर प्राइवेट लैब में जांच कराने पर रिपोर्ट में संक्रमित होना पाया गया।

डॉ. आरके गुप्ता अनुसार दंपति कोरोना संक्रमित के अलावा शूगर व अन्य बीमारी से भी ग्रस्ति है। जिसके चलते उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि दोनों की हालत स्थिर है। जबकि गोल्फ लिंक सोसायटी का रहने वाला 48 वर्षीय पुरुष बैंगलुरु की यात्रा करके लौटा था। वापस आने पर  सामान्य लक्षण दिखने पर उन्होंने भी कोविड जांच कराई। जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। हालांकि कोई गंभीर स्थिति नहीं होने पर उनका होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है। बताया कि तीनों मरीजों के संपर्की की भी जांच कराई जा रही है। इसके अलावा उनकी सोसायटी में भी कोविड टेस्टिंग कैंप लगवाया जाएगा। 

होली बाद संक्रमण बढऩे की आशंका 
होली बाद कोरोना संक्रमण बढऩे की आशंका विभागीय अधिकारियों द्वारा जताई गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी का कहना है कि होली पर बड़ी संख्या में लोग एक राज्य से दूसरे राज्य व अन्य देश का ट्रैवल किया है। ऐसे में लोगों को बुखार, सूखी खांसी और जुकाम जैसे लक्षण भी सामने आ रहे है। संक्रमण को लेकर लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। 

एक माह से कोरोनारोधी वैक्सीन भी समाप्त 
जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे है। इसके बावजूद कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी स्तर पर कोविड वैक्सीन ही एक माह से समाप्त चल रही है। जबकि हजारों लाभार्थी अभी भी ऐसे है जिन्हें बूस्टर तक नहीं लग पाई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल का कहना है कि शासन से वैक्सीन मिलने पर बूस्टर डोज लगा दी जाएगी।

लक्षण दिखने पर जरूर कराए जांच 
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि इस समय इंफ्लुएंजा एच 3 एन 2 का प्रकोप भी चल रहा है। इंफ्लुएंजा के लक्षण भी कोरोना जैसे ही हैं। अधिकांश चिकित्सक भी लक्षण दिखने पर कोविड जांच लिख रहे हैं। लेकिन कई लोग डॉक्टर की सलाह को अनदेखा कर रहे है। लोग कोविड जांच जरूर कराएं। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.