Tuesday, Sep 26, 2023
-->
three-lakh-saplings-will-be-installed-to-increase-greenery-in-the-city

शहर में हरियाली बढ़ाने के लिए लगेंगे तीन लाख पौधे

  • Updated on 5/11/2022

नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे नोएडा शहर में हरियाली बढ़ाने के लिए तीन लाख पौधों को नोएडा प्राधिकरण का उद्यान विभाग शहर में लगाएगा। यह पौधे फल और छायादार होंगे। पौधे लगाने वाली कंपनी को तीन साल तक अनुरक्षण का कार्य भी करना होगा। इसकी रिपोर्ट नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग में प्रतिवर्ष प्रस्तुत की जाएगी। अविकसित होने वाले पौधों को दोबारा लगाने की जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी। 

प्राधिकरण ने इसके लिए स्थान चिन्हित कर लिए है। इसमे पार्क के अलावा ग्रीन बेल्ट में पौध रोपण किया जाएगा। उद्यान विभाग ने बताया कि 2022-23 में सेक्टर-145 नलगढ़ा में 18 एकड़ में पौधरोपण किया जाएगा। इसके अलावा सेक्टर-84 में 7 एकड़ ग्रीन बेल्ट, सेक्टर-151 में 8.50 किमी में , सेक्टर-155 में पांच एकड़ पार्क और 10 किमी पौध रोपण किया जाएगा। इसी तरह सेक्टर-156 में 5.88 एकड़ ग्रीन बेल्ट और 11 किमी पथपौधरोपण , सेक्टर-158 में 5.50 एकड़ पार्क और 8 किमी में पथ पौरोपण किया जाएगा। इसी तरह सेक्टर-163 से 168 में 35 किमी में पथ पौधरोपण, 10 एकड़ में ग्रीन बेल्ट और 50 एकड़ पार्क और एफएनजी पर 3.50 किमी पथ पौधरोपण किया जाएगा।   
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.