Thursday, Jun 01, 2023
-->
Three officials of Noida''s cough syrup manufacturing company arrested

नोएडा की कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के तीन अधिकारी गिरफ्तार

  • Updated on 3/3/2023


नई दिल्ली, टीम डिजीटल/ नोएडा के सेक्टर-67 में मैरियन बायोटेक लि. कंपनी में निर्मित कफ सिरप डॉक -1 मैक्स पीने से उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की हुई मौत के मामले में गाजियाबाद के ड्रग इंस्पेक्टर की शिकायत पर थाना फेस-3  पुलिस ने वीरवार रात को मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में ऑपरेशन हेड सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। केस दर्ज होने की भनक लगते ही कंपनी के मालिक  दंपति फरार हो गए। जिनकी तलाश का दावा पुलिस कर  रही है। 
जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के ड्रग इंस्पेक्टर आशीष ने थाना फेस -3 में वीरवार रात यह आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 67 स्थित दवा बनाने की कंपनी मैरियन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड  में बनने वाला कफ सिरप डॉक-1 मैक्स व एंबरोनाल सिरप मानकों  के ऊपर खरा नहीं उतरा। पुलिस ने इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर  जया जैन, सचिन जैन, ऑपरेशन हेड तुहीन भट्टाचार्य, मैन्युफैक्चरिंग केमिस्ट अतुल रावल तथा मूल सिंह आदि के खिलाफ धारा 274, 275, 276 ,औषधि प्रसाधन सामग्री अधिनियम 17,17- ए-,17 -बी के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए तुहीन भट्टाचार्य, अतुल रावत तथा मूल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। 
 मालूम हो कि वर्ष 22 दिसंबर 2020 को खांसी की सिरप पीने से उज्बेकिस्तान के में 18 बच्चों की मौत हो गई थी। जो कि भारत के नोएडा के सेक्टर-67 में मैरियन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड  में बन रही थी। उज्बेकिस्तान सरकार की सूचना के आधार पर डब्ल्यूओएच ने भारत सरकार को इस मामले में चेताया था। जिसके बाद भारत सरकार की तरफ से इस मामले को गंभीरता से लिया तथा कंपनी पर छापेमारी की गई। कंपनी से दवाओं के सैंपल लिए एफएसडीए की टीम जांच के लिए भेजी थी। वहीं यूपी सरकार ने भी मेरठ से औषधि विभाग की जांच टीम सहयोग के लिए भेजी थी। जिन्होंने सिरप के सैंपल भी लिए थे जो कि जांच के फेल हो गए थे।। दवा कंपनी मैरियन बायोटेक द्वारा निर्मित सिरप, ‘डॉक -1 मैक्स’, लगभग 18 बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार था। जनवरी माह में कंपनी का ड्रग लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया था।  

comments

.
.
.
.
.