Thursday, Mar 30, 2023
-->
three storey building collapses in ahmedabad

अहमदाबाद: तीन मंजिला इमारत गिरने से 4 की मौत, 9 घायल, मृतकों में बुजुर्ग दंपति शामिल

  • Updated on 9/6/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में गुरुवार दोपहर को एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। रिहायशी इमारत के ढहने से बुजुर्ग दंपति समेत 4 लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। अधिकारियों ने बताया कि इमारत में रहने वाले कुछ और लोगों के अब भी मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। यह हादसा अमराईवाडी इलाके (Amraiwadi Area) की बंगलावाली चॉल के भीतर हुई। हालांकि, दमकल विभाग की टीम और जिला प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

अहमदाबाद की इमारत में लगी भीषण आग, 2 लोग गंभीर रूप से घायल

सहायक दमकल अधिकारी पी एस परमार ने कहा कि दमकल विभाग स्थानीय निवासियों और पुलिसर्किमयों के साथ मिलकर मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश कर रहा है। उन्होंने बताया कि बचाव दलों ने अब तक आठ लोगों को मलबे से जीवित निकाला है और उन्हें सरकारी एलजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Chandrayaan 2: आज मध्यरात्रि चांद पर उतरेगा लैंडर 'विक्रम', पूरी दुनिया की रहेगी नजर

अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि जिन 11 लोगों को सरकारी एलजी अस्पताल रेफर किया गया उनमें से एक बुजुर्ग दंपति और 36 वर्षीय महिला को मृत घोषित कर दिया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि आठ अन्य का फिलहाल इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान बलदेव सुरी (84), उनकी पत्नी विमला सुरी (80) और आशा पटेल (36) की तौर पर की गई है। जीवित बचे लोगों के मुताबिक अलग-अलग परिवारों के और किराएदार की तरह रह रहे 15 से 20 लोग दुर्घटना के वक्त इमारत के अंदर थे।

दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने कन्हैया को देशद्रोही मानने से किया इनकार

बचाव अभियान के लिए दमकल की करीब 20 गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया। पुलिस और स्थानीय निवासियों ने कंक्रीट के ढेर और अन्य समान हटा कर फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान में मदद की। पुलिस उपायुक्त अक्षयराज मकवाना ने कहा, च्च्बचाव अभियान अब भी जारी है क्योंकि हमें आशंका है कि कुछ और लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं। 'स्थानीय लोगों ने बताया कि इमारत करीब 80 साल पुरानी है और चार से पांच परिवार वहां रह रहे थे।'

इससे पहले भी अहमदाबाद के बोपल इलाके में एक पानी की टंकी ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.