Monday, Oct 02, 2023
-->
tiger-shroff-pays-tribute-to-legendary-dancing-star-michael-jackson

Video: टाइगर श्रॉफ ने दिया माइकल जैक्सन को स्पेशल डांस Tribute

  • Updated on 8/29/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पॉप बादशाह माइकल जैक्सन का आज 60 वां जन्मदिन है। वैसे तो वे अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन सबके दिलों में जिंदा हैं। माइकल जैक्सन ने पूरी दुनिया में पॉप म्यूजिक और डांस को प्रचलित किया। दुनियाभर मे लोग माइकल को आज याद कर रहे हैं। ऐसे में माइकल के बिगेस्ट फैन टाइगर श्रॉफ ने आज के दिन उन्हे याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह माइकल जैक्सन की तरह डांस करते दिख रहे हैं। 

टीवी दुनिया के ये सितारें अब बॉलीवुड में कुछ ऐसे आजमा रहे हैं हाथ!

दरअसल, टाइगर, माइकल जैक्सन को अपना आदर्श मानते हैं और उन्हीं को देखकर उन्होंने डांस सीखा है। टाइगर वैसे तो एक बेहतरीन डांसर है लेकिन इसका क्रेडिट वो माइकल जैक्सन को देते हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर 'बागी' स्टार ने उन्हें याद करते हुए एक डांस वीडियो के जरिए उन्हें ट्रिब्यूट दिया है।

इस वीडियो में टाइगर पूरे उत्साह के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं। वह माइकल जैक्सन के फेमस डांस मूव्स को कॉपी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में माइकल जैक्सन की तरह कोट-पेंट पहने हुए टाइगर ने ब्लैक हैट भी लगाई है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया 'Happy Birthday to the reason i do what i do'

टाइगर ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने भी उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया है। टाइगर और रेमो के अलावा ऋतिक भी माइकल जैक्सन के फैन रहे हैं। 

बात करें टाइगर के वर्क फ्रंट की तो वह जल्द फिल्म 'स्टूडेंट ऑप द ईयर 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अन्नया पांडे और तारा सुतारिया भी अहम भूमिका में दिखेंगी। इसके अलावा टाइगर बागी 3 में भी दिखेंगे, जिसके लिए मेकर्स ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on Jan 10, 2018 at 3:59am PST

इसके बाद टाइगर, ऋतिक रोशन के साथ यशराज बैनर की एक फिल्म में भी काम करने वाले हैं। इतना ही नहीं वो सिलेवेस्टर स्टोन की फिल्म 'रेम्बो' में भी दिखाई देंगे, जिसके लिए वह अपनी बॉडी को शेप देने की कोशिश में लगे हुए हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.