Saturday, Jun 03, 2023
-->
tight-security-arrangements-in-mumbai-and-bengaluru-ahead-of-new-year

नववर्ष के मद्देनजर मुंबई और बेंगलुरु में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद 

  • Updated on 12/29/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मुंबई पुलिस ने नववर्ष के अवसर पर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर 11,500 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वहीं, बेंगलुरु में भी नववर्ष के लिए 8,500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

कोयला, अन्य प्रतिबंधित ईंधन का इस्तेमाल करने वाले उद्योग न्यू ईयर 2023 से होंगे बंद 

मुंबई पुलिस को 31 दिसंबर को गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगाम चौपाटी, जूहु तट, उपनगरीय बांद्रा के बैंडस्टैंड और अन्य प्रमुख स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है। अधिकारी ने कहा कि इसी के मद्देनजर कानून-व्यवस्था संबंधी किसी भी समस्या से बचने के लिए सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी बोले- ऐसी जीवनसाथी चाहूंगा जिसमें...

उन्होंने कहा कि राज्य रिजर्व पुलिस बल, दंगा नियंत्रण पुलिस और त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) के अलावा 11,500 से अधिक पुलिसकर्मी प्रमुख स्थानों पर तैनात किए जाएंगे। दूसरी ओर, बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त प्रताप रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि नए साल के जश्न के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसके मद्देनजर 8,500 से अधिक पुलिसकर्मी शहर की निगरानी करेंगे और जश्न के लिए रात एक बजे की निर्धारित समय सीमा का सख्ती से पालन किया जाएगा।

OBC आरक्षण के बगैर नगर निकाय चुनाव के अदालती फैसले पर कानूनी राय ले रहा है निर्वाचन आयोग

उन्होंने लाउडस्पीकरों और म्यूजिक सिस्टम के अनाधिकृत उपयोग व नियमों के उल्लंघन के प्रति आगाह करते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। रेड्डी ने कहा, “नए साल के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर भर में कुल 8,500 पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा सभी यातायात कर्मचारी और अधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे।”

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.