Wednesday, Jun 07, 2023
-->
tik tok adds family safety mode

Tiktok यूज करते हैं तो हो जाए सावधान! जुड़ने वाला है ये फीचर

  • Updated on 2/28/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शॉर्ट वीडियो ऐप (short video aap), टिकटॉक (tiktok)  की लोकप्रियता रोजाना बढ़ती ही जा रही है। भारत में शायद ही कोई होगा जो इस ऐप के बारे में नहीं जानता होगा। ऐसे में इस एप्प में एक नया फीचर शामिल किया गया है। इस फीचर का नाम सेफ्टी मोड है।आपको बता दें कि ये फीचर अभी यूके में यूज के यूजर्स को दिया गया है।

क्या है सेफ्टी मोड
ये एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से सभी पैरंट्स बच्चों के अकाउंट पर पुरी तरह से नजर रख सकेंगे। इस मोड के बाद पैरंट्स का अकाउंट बच्चों के अकाउंट से लिंक हो जाएगा और फिर आप बच्चे क्या कर रहे हैं उन सभ पहलू पर नजर रख सकेंगे।

Image result for tiktok Navodayatimes

पैरंट्स के हाथ लगा नया कंट्रोल

टिक टॉक ने अपने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया है जिसमें उन्होंने कहा कि हम अपने यूजर्स को एक सुक्षित एक्सपीरियंस देना चाहते हैं।इसलिए लगातार हम अपने प्लेटफॉर्म पर नए नए फीचर्स एड करते जा रहे हैं। हमने इस बार भी यही सोच क ये फैमिली सेफ्टी मोड अनाउंस किया है जिसमें पैरंट्स बच्चों का टिकटॉक कंट्रोल कर सकेंगे।

Image result for tiktok Navodayatimes

पेड विज्ञापन को लेकर उठाया ये कदम
आपको बता दें कि टिकटॉक (tiktok) ने एक बार फिर से बड़ा कदम उठाते हुए फैसला लिया है कि  वो अपने प्लेटफॉर्म पर किसी तरह  के पेड राजनीतिक विज्ञापनों को चलाने की अनुमति नहीं देगा।इस फैसले के बाद टिक टॉक का उपयोग कर रहे लाखों की तादद में यूजर्स प्रभावित होंगे लेकिन कंपनी का मानना है कि इन सभी एड को टिक टॉक यूजर्स बिल्कुल भी पंसद नहीं करते हैं।

 टिकटॉक के ग्लोबल बिजनेस सॉल्यूशंस के उपाध्यक्ष ब्लेक चंडली ने कहा, 'हम ऐसे विज्ञापनों की अनुमति नहीं देंगे जो किसी उम्मीदवार, मौजूदा नेता, राजनीतिक दल या समूह को बढ़ावा देते हैं या उसका विरोध करते हैं। हम चुनाव-संबंधित विज्ञापन, वकालत विज्ञापन को अपने प्लेटफॉर्म पर जारी नहीं करेंगे।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.