Tuesday, Jun 06, 2023
-->
tiktok-will-close-its-business-in-india-e-mail-sent-to-employees-prshnt

टिकटॉक भारत में बंद करेगी अपना कारोबार, कर्मचारियों को भेजा गया ई-मेल

  • Updated on 1/28/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। चीनी सोशल मीडिया कम्पनी बाइटडांस (ByteDance) ने भारत में अपना कारोबार बंद करने की घोषणा की है। भारत में टिकटॉक (TikTok) और हैलो ऐप का स्वामित्व रखने वाली इस कम्पनी की सेवाओं पर प्रतिबंध जारी हैं। टिकटॉक के वैश्विक अंतरिम प्रमुख वेनेसा पाप्पस और वैश्विक व्यापार समाधान के उपाध्यक्ष ब्लेक चांडली ने कर्मचारियों को भेजे एक ई-मेल में कम्पनी के निर्णय के बारे में बताया कि वह टीम के आकार को कम कर रही है और इस निर्णय से भारत के सभी कर्मचारी प्रभावित होंगे। 

लाल किला घटना के बाद किसान संगठनों के निशाने पर आए दीप सिद्धू

कम्पनी की भारत में वापसी पर अनिश्चितता
अधिकारियों ने कम्पनी की भारत में वापसी पर अनिश्चितता व्यक्त की, लेकिन कहा कि आने वाले समय में ऐसा होने की उम्मीद बनी हुई है। 

ई-मेल में कहा गया है, हम यह नहीं जानते कि हम भारत में कब वापसी करेंगे, हम अपने लचीलेपन पर भरोसा कर रहे हैं और आने वाले समय में ऐसा करने की इच्छा रखते हैं। बाइटडांस के एक सूत्र के अनुसार कम्पनी ने एक टाऊन हॉल का आयोजन किया, जहां उसने भारत के कारोबार को बंद करने के बारे में बताया। 

अभय चौटाला ने कृषि कानूनों को लेकर हरियाणा विधानसभा से दिया इस्तीफा

कम्पनी ने शुरू की कर्मचारियों की छंटनी
चीन की कम्पनी बाइटडांस इस बात को लेकर अनिश्चित है कि उसे दोबारा कब भारत में कारोबार की अनुमति मिलेगी और इसके बाद कम्पनी ने भारत में 2000 से अधिक कर्मचारियों वाली टीम में छंटनी शुरू कर दी है। कम्पनी के लोकप्रिय मोबाइल ऐप टिकटॉक वीडियो पर बैन के कई महीनों बाद बाइटडांस ने आज कर्मचारियों को अपने फैसले के बारे में बताया है। 

ED ने मनी लांड्रिंग मामले में ओंकार रियल्टर्स के चेयरमैन, MD को किया गिरफ्तार

2,000 से अधिक कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा
जब इस बारे में टिकटॉक के प्रवक्ता से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि कम्पनी ने 29 जून 2020 को जारी भारत सरकार के आदेश का लगातार पालन कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘यह इसलिए निराशाजनक है कि पिछले 7 महीनों में, हमारे प्रयासों के बावजूद हमें इस बारे में स्पष्ट दिशा नहीं दी गई कि हमारे ऐप को कैसे और कब फिर से चालू किया जा सकता है। इस बात का गहरा अफसोस है कि भारत में हमारे 2,000 से अधिक कर्मचारियों को आधे साल तक बनाए रखने के बाद अब हमारे पास अपने कार्यबल को घटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

प्रवक्ता ने कहा कि क£पनी टिकटॉक को फिर से शुरू करने के लिए तत्पर है। भारत सरकार ने जून 2020 में टिकटॉक और हैलो सहित चीन के 59 ऐप को बंद कर दिया था। 

हाथरस बलात्कार-हत्या मामले में नहीं हो सकी इलाहाबाद हाई कोर्ट सुनवाई

भारत में चीन के 59 एप्स हुए थे बैन
बता दें कि देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ वक्त पहले ही केंद्र सरकार ने भारत में चीन के 59 एप्स को बैन कर दिया। मोदी सरकारी की इस 59 एप्स की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर सबसे लोकप्रिय शॉर्ट मेकिंग वीडियो एप टिकटॉक था। वहीं भारत के साउथ कोरिया ने भी टिकटॉक पर बड़ी कार्रवाई की। 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.