Thursday, Mar 23, 2023
-->
till-now-more-than-1-58-crore-people-sample-tested-for-coronavirus-djsgnt

पिछले 24 घंटे में 4.20 लाख हुआ कोरोना टेस्ट, अब तक 1.58 करोड़ लोगों ने करवाया जांच

  • Updated on 7/25/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच देश से अच्छी खबर सामने आ रही है। आईसीएमआर द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के भीतर 4 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गये हैं। शुक्रवार को 4.20 लोगों का टेस्ट किया गया। नए टेस्ट सामने आने के बाद देशभर में अब तक 1.58 करोड़ लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है।

नहीं थम रहा है कोरोना का कहर
देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में कोरोना से 13,37,022 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 31,406 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 8,50,107 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,55,089  है। 

राजस्थान भाजपा की मांग - राजस्थान में CRPF लगाए केंद्र

महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना के मामले
वहीं पूरे महाराष्ट्र राज्य की बात करें तो यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,57,117 है। इस समय यहां पर सक्रिय मामलों की संख्या 1,43,714  है। वहीं 1,99,967 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 13,132 लोग कोरोना की चपेट में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.