नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन और अमरीका में कोविड-19 के मामलों में अचानक आई तेजी के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा कि वे संक्रमित व्यक्तियों के नमूनों के जीनोम अनुक्रमण में तेजी लाएं और वायरस के उभरते स्वरूपों पर नजर रखें। इस बीच बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बुधवार को महामारी की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में कहा है कि इस तरह की कवायद देश में वायरस के नए स्वरूपों, यदि कोई हो, का समय पर पता लगाने में सक्षम बनाएगी और आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य कदम उठाए जाने में मदद करेगी।
उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि परीक्षण-निगरानी-उपचार-टीकाकरण और कोविड-उपयुक्त व्यवहार के पालन के साथ भारत कोरोना वायरस के प्रसार को प्रतिबंधित करने में सक्षम रहा है और साप्ताहिक आधार पर संक्रमण के लगभग 1,200 मामले सामने आ रहे हैं।
भूषण ने कहा, ‘जापान, अमरीका, कोरिया गणराज्य, ब्राजील और चीन में मामलों में अचानक आई तेजी को देखते हुए, भारतीय सार्स-कोव -2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के माध्यम से वायरस के स्वरूपों पर नजर रखने के लिए संक्रमण के मामलों के नमूनों का पूरा जीनोम अनुक्रमण तैयार करना आवश्यक है।’
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मांडविया अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य पर विचार करते हुए बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करेंगे। स्वास्थ्य, आयुष, औषधि विभाग और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक राजीव बहल, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी.के पॉल तथा टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के अध्यक्ष एन.एल. अरोड़ा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में भाग लेंगे।
कोविड की वैश्विक लहर की आशंका
विशेषज्ञों ने कोविड की वैश्विक लहर की आशंका जाहिर की है। उनका अनुमान है कि पूरी दुनिया की 10 फीसद आबादी अगले तीन महीने में संक्रमित हो सकती है। इनमें भी 60 फीसद मरीज अकेले चीन से होंगे।
चीन में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महामारी विशेषज्ञ एरिक फेइग्ल डिंग के अनुसार चीन के अस्पताल मरीजों से भर गए हैं। अगले 90 दिन में पूरी दुनिया की 10 फीसद आबादी संक्रमित हो सकती है। मरने वालों की संख्या भी लाखों में हो सकती है। चीन में स्थिति निरंतर बिगड़ रही है।
बीजिंग के एक श्मशान में शवों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 200 से अधिक शव रोज आने लगे हैं। हालांकि सरकारी तौर पर मरने वालों की संख्या काफी कम बताई जा रही है। बीजिंगे डोंगजियाओ श्मशान घाट में अंतिम संस्कार की व्यवस्था के बारे में वहां कार्यरत महिला ने मीडिया को बताया कि हमारे पास इतने शव आ रहे हैं कि दिन रात अंतिम संस्कार का काम जारी है। महामारी विशेषज्ञ का भी कहना है कि बीजिंग में बिना रुके अंतिम संस्कार जारी है और बारी के लिए लाइन में लगे शवों की संख्या 2000 तक पहुंच गई है।
24 घंटे में 112 मामले
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 112 नए मामले आने से सक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,199 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,490 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत से देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,677 हो गई है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
आज से नई कर व्यवस्था लागू, नए वित्त वर्ष में हुए कई अहम बदलाव, पढ़ें...
प. बंगाल रामनवमी हिंसाः हावड़ा में निषेधाज्ञा अब भी लागू
Odysse Electric ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 999 रुपये...
ऑनलाइन ‘प्रेमिका' ने दिल्ली के युवक से डेढ़ लाख रुपये ठगे
जॉर्जिया असम्बेली में ‘हिंदूफोबिया' के खिलाफ प्रस्ताव, कहा- हिंदू...
जानें कौन थे सैयद अब्दुल रहीम, Maidaan में जिनका किरदार निभा रहे हैं...
PM की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी मांगने पर CM केजरीवाल पर कोर्ट ने...
MasterChef India 7 के विनर बने नयन ज्योती, ट्रॉफी के साथ मिले इतने...
पाकिस्तान: कराची में खाद्यान्न वितरण केंद्र पर हुई भगदड़ में 12 लोगों...
आकांक्षा दुबे की मौत से पहले का CCTV फुटेज आया सामने, इस शख्स के साथ...