Monday, Mar 27, 2023
-->
time to speak unitedly against strategy to silence opponents: maharashtra congress rkdsnt

नवाब मलिक के समर्थन में कांग्रेस, कहा- साजिश के खिलाफ एकजुट होकर बोलने का समय है

  • Updated on 2/23/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को दावा किया कि राज्य के मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई गिरफ्तारी ‘‘बदले’’ की कार्रवाई थी और यह समय राजनीतिक विरोधियों को चुप कराने की रणनीति के खिलाफ एकजुट होकर लडऩे का है। पटोले ने यहां पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस मलिक के साथ मजबूती से खड़ी है, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 'जनविरोधी' नीतियों और 'सत्ता के अहंकार' के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। पटोले की पार्टी कांग्रेस महाराष्ट्र में शिवसेना और राकांपा के साथ सत्ता साझा करती है। 

नवाब मलिक ने ईडी की कार्रवाई पर कहा - लड़ेंगे और जीतेंगे, झुकेंगे नहीं

 

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हम केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही इस तरह की कार्रवाइयों पर चर्चा करेंगे और राजनीतिक विरोधियों को चुप कराने की रणनीति के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे।’’ उन्होंने भाजपा पर सत्ता के लिए महाराष्ट्र को बदनाम करने का भी आरोप लगाया। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने 2019 में राज्य में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार बनाने के लिए हाथ मिलाया था। अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने बुधवार को महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री एवं राकांपा के मुख्य प्रवक्ता मलिक से मुंबई अंडरवलर्ड, भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों को लेकर धनशोधन की जांच के सिलसिले में पूछताछ की।  

कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को परमबीर सिंह के खिलाफ जांच रोकने का दिया निर्देश

इस बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने पुणे में संवाददाताओं से कहा कि यदि राकांपा और अन्य एमवीए घटकों के नेताओं को लगता है कि नवाब मलिक के खिलाफ ईडी की कार्रवाई सत्ता का दुरुपयोग है, तो वे न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम (भाजपा) पिछले 27 महीनों से (राज्य सरकार द्वारा) अन्याय का शिकार हुए हैं, ..... जब हमारे 12 विधायकों को निलंबित कर दिया गया, तो हम अदालत गए और न्याय मिला। इसी तरह, यदि उन्हें लगता है कि उत्पीडऩ हो रहा है, तो उन्हें चाहिए कि अदालत का दरवाजा खटखटाएं।’’ पाटिल ने कहा कि जब राज्य के पूर्व गृह मंत्री एवं राकांपा नेता अनिल देशमुख को (ईडी द्वारा धनशोधन मामले में) गिरफ्तार किया गया था, तब भी इसी तरह का हंगामा हुआ था, लेकिन बाद में सब शांत हो गया। 

भाजपा सांसद वरुण गांधी बोले- बैंक, रेलवे के निजीकरण से 5 लाख कर्मचारी हो जाएंगे बेरोजगार

भाजपा नेता ने यह भी दावा किया कि देशमुख ने कहा था, ‘‘यदि वह (देशमुख) अपना मुंह खोलते हैं, तो यह (एमवीए को) काफी महंगा पड़ेगा।’’     इससे पहले दिन में, राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि मलिक को परेशान किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ और केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ बात की थी। पवार ने कहा, ‘‘उन्होंने कौन सा मामला खोला है? यह सीधी सी बात है। वे दाऊद का नाम लेते हैं, खासकर अगर कोई मुस्लिम कार्यकर्ता है (जिसके खिलाफ मामला खोला गया है) ... । (संबंधित कार्यकर्ता और अंडरवर्ल्ड के बीच) कोई संबंध नहीं है , लेकिन यह किया जाता है।’’ 

बलात्कारी डेरा प्रमुख राम रहीम को जेड प्लस सुरक्षा, विपक्ष बोला- यही है मोदी जी का “न्यू इंडिया”

पवार की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जताते हुए पाटिल ने राकांपा प्रमुख पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘कभी वह मराठों और गैर-मराठों के बीच ऐसा करते हैं, कभी वह अल्पसंख्यकों और गैर-अल्पसंख्यकों के बीच ऐसा करते हैं। लेकिन, लोग इस तरह की (पवार की) राजनीति को जानते हैं जो पिछले 50 वर्षों से चल रही है। गैर-मुस्लिम समुदाय जानते हैं इसे और वे इसे गंभीरता से नहीं लेंगे।’’   

पेगासस मामला : सुप्रीम कोर्ट जनहित याचिकाओं पर अब शुक्रवार को करेगा सुनवाई 

comments

.
.
.
.
.