नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तराखंड (Uttarakhand) में पिछले तीन दिनों से चल रही सियासी उठापठक के बाद राज्य को उसका नया मुख्यमंत्री मिल गया है। आज बुलाई गई विधायक दल की बैठक में उत्तराखंड के गढ़वाल से भाजपा (BJP) के सांसद तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) को प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री चुना गया है। तीरथ सिंह रावत आज शाम 4 बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इससे पहले रावत ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का धन्यवाद किया है।
हरियाणाः CM खट्टर का कांग्रेस पर हमला, कहा- हमें विश्वास, विधानसभा में गिर जाएगा अविश्वास प्रस्ताव
मोदी-शाह का किया धन्यवाद उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा, 'मैं केंद्रीय नेतृत्व (प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और पार्टी प्रमुख) का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे ये पदभार दिया। मैं गांव से आया हुआ एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं, मैंने कभी कल्पना नहीं की थी मैं यहां पहुंचूंगा। जनता के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे और पिछले 4 वर्षों में मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के लिए जो काम किए हैं उसे आगे बढ़ाएंगे।' बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था।
I thank PM, HM & party chief who trusted me, a mere party worker who comes from a small village. I'd never imagined that I'd reach here. We'll make all efforts to meet people's expectations & take forward work done in last 4 yrs: Newly appointed Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat pic.twitter.com/kxdRtYtfpN — ANI (@ANI) March 10, 2021
I thank PM, HM & party chief who trusted me, a mere party worker who comes from a small village. I'd never imagined that I'd reach here. We'll make all efforts to meet people's expectations & take forward work done in last 4 yrs: Newly appointed Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat pic.twitter.com/kxdRtYtfpN
किसान नेताओं ने BJP को चेताया, कहा- बंगाल और असम के किसानों से वोट न देने की करेंगे अपील
तीरथ सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के अगले CM बता दें कि उत्तराखंड के गढ़वाल से भाजपा के सांसद तीरथ सिंह रावत राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्हें भाजपा विधायक दल की बैठक में पार्टी का नेता चुना गया। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधायक दल की बैठक के बाद तीरथ सिंह रावत के नाम की घोषणा की। त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह और प्रदेश पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम भी उपस्थित थे।
शिवराज बोले-ये मैं हूं, ये मेरी सरकार है और भूमाफिया MP से भाग रहे हैं
इस्तीफा देने को पार्टी ने स्पष्ट कहा उल्लेखनीय है कि पार्टी हाईकमान ने सोमवार को ही मुख्यमंत्री बदलने का फैसला कर लिया था। इसको लेकर कई दौर की बैठकें भी चलीं। खुद त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं गृह मंत्री अमित शाह, संगठन महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान पार्टी ने उन्हें इस्तीफा देने को स्पष्ट कह दिया था। इसके बाद मंगलवार को रावत देहरादून पहुंचे और शाम को 4 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को अपना त्यागपत्र सौंपा प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों ने शनिवार शाम तब जोर पकड़ लिया जब रमन सिंह और पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार सिंह अचानक देहरादून पहुंचे और कोर ग्रुप की बैठक ली। पार्टी की राज्य इकाई की कोर ग्रुप की यह बैठक पहले से प्रस्तावित नहीं थी और यह ऐसे समय बुलाई गई जब प्रदेश की नई बनी ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में राज्य विधानसभा का बजट सत्र चल रहा था। बैठक की सूचना मिलने पर रावत को तुरंत गैरसैंण से वापस देहरादून आना पड़ा। आनन-फानन में बजट पारित कराकर सत्र भी समाप्त कर दिया गया और भाजपा विधायकों को भी तत्काल देहरादून बुला लिया गया।
20 वर्ष के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पद से आज इस्तीफा देने के साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत भी अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाये । हांलांकि, उत्तराखंड के 20 वर्ष के इतिहास में पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने से पहले कुर्सी गंवाने वाले मुख्यमंत्रियों की सूची में रावत का स्थान आठवां है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 18 मार्च, 2017 को मुख्यमंत्री का पद संभाला था और केवल नौ दिन बाद वह अपनी सरकार के चार साल पूरे करने वाले थे, लेकिन आज उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
किसान नेता राकेश टिकैत आज बलिया में करेंगे किसान सभा, किसान महापंचायत का हो रहा आयोजन
भारत अब पाकिस्तान को देगा वैक्सीन की मुफ्त 1.6 करोड़ डोज
राहुल गांधी बोले- पेट्रोल-डीजल पर अंधाधुंध कर वसूल रही है मोदी सरकार
पीएम केयर्स फंड को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करेगा दिल्ली हाई कोर्ट
त्रिवेंद्र भी पूरा नहीं कर पाए अपना कार्यकाल, नए सीएम की तलाश शुरू
सुप्रीम कोर्ट से चुनावी बांड की और बिक्री नहीं होने देने का निर्देश देने की गुजारिश
कृषि सुधारों पर ब्रिटिश संसद में चर्चा, नाराज भारत ने ब्रिटेन के उच्चायुक्त को किया तलब
'नौकरी के बदले नकद' घोटाला मामले में असम के 15 अधिकारी निलंबित
राज्यसभा से निलंबन: सुप्रीम कोर्ट में राघव चड्ढा की याचिका पर सुनवाई...
जैसे मोदी ने 2014 में किया, उसी तर्ज पर राजनीतिक एजेंडा तय कर रहे हैं...
दानिश अली की स्पीकर से अपील - मुझे पीड़ित से आरोपी बनाने की कोशिश,...
सुप्रीम कोर्ट में गांधी परिवार के आयकर आकलन मामले की सुनवाई स्थगित
भगोड़े गुरु नित्यानंद ने अपने काल्पनिक देश कैलासा को लेकर पराग्वे...
‘ठग' शेरपुरिया ने डालमिया और अंसल बंधुओं को लेकर कोर्ट में किए कई...
RBI ने बैंक ऑफ अमेरिका, HDFC बैंक पर लगाया जुर्माना
हिंसा से प्रभावित मणिपुर में नकाबपोश लुटेरों ने पीएसयू बैंक से लूटे...
नौसेना ने महिला अग्निवीर प्रशिक्षु की मौत के मामले में ‘बोर्ड ऑफ...