Friday, Jun 09, 2023
-->
tmc and 10 mlas of other parties will join bjp today in amit shah presence pragnt

अमित शाह की मौजूदगी में TMC ही नहीं, दूसरे दलों के 10 MLA आज BJP में होंगे शामिल

  • Updated on 12/19/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) दो दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंच गए हैं। बंगाल में सियासी सरगर्मियां के बीच शाह का दौरा बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। खबर है कि शाह की रैली के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई बागी नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अमित शाह की मौजूदगी में कई दलों के नेता बीजेपी में शामिल होंगे।

ममता बनर्जी ने बगावत करने वालों पर कहा- अच्छा है कि सड़े हुए तत्व अपने आप निकल रहे हैं

कोलकाता पहुंचे अमित शाह ने किया ट्वीट
बता दें कि अमित शाह शुक्रवार देर रात करीब एक बजे के बाद कोलकाता के अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। कोलकाता पहुंचने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं गुरुदेव टेगौर, ईश्वर चंद्र विद्यासागर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की इस पावन धरती को नमन करता हूं।'

हिंद महासागर में अहम भूमिका पर बोले जनरल एस के सैनी, कहा- भारत की स्थिति सटीक

स्वामी विवेकानंद को दी श्रद्धांजलि
गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता के रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शाह ने पत्रकारों से कहा, 'आज मेरे लिए सौभाग्य और आनंद का विषय है कि मैं उस जगह पर आया हूं जो न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए चेतना जागृत करने की जगह है। स्वामी जी वो शख्सियत थे जिन्होंने आधुनिकता और अध्यात्म को जोड़ने का काम किया। मैं यहां से नई चेतना प्राप्त करके जा रहा हूं।'

बंगाल में जारी सियासी उठापटक के बीच दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

TMC के बागी नेता BJP में होंगे शामिल
कयास लगाए जा रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस और राज्य मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ने वाले प्रभावशाली नेता शुभेंदु अधिकारी और शीलभद्र दत्ता और जितेंद्र तिवारी जैसे तृणमूल कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट नेता, शाह के बंगाल दौरे के दौरान भाजपा में शामिल होंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि शाह और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा विधानसभा चुनाव होने तक हर महीने प्रदेश के दौरे पर आएंगे।

बीजेपी नेता मुकुल राय ने कहा- ममता बनर्जी बदले की भावना से कर रही कार्रवाई

शुभेंदु के साथ 10 MLA बीजेपी में होंगे शामिल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शाह शनिवार को मिदनापुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे जहां तृणमूल कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वहीं खबर है कि टीएमसी ही नहीं बल्कि दूसरे दलों के लगभग 10 विधायक भी आज बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। इनमें टीएमसी के पूर्व मंत्री व विधायक शुभेंदु अधिकारी का नाम भी शामिल है। इन विधायकों में टीएमसी, सीपीएम और कांग्रेस के विधायक शामिल हैं।

आपराधिक मामलों में फंसे भाजपा नेताओं को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत

बागी नेताओं के BJP में शामिल होने पर विजयवर्गीय ने कहा ये
बीजेपी महासचिव और पश्चिम बंगाल में पार्टी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में कई दलों के नेता बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि इन्हें अपनी पार्टी में लाने के लिए बीजेपी ने ज्यादा कुछ नहीं किया है, बल्कि ये नेता खुद बीजेपी में आने को तैयार हैं।

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.