Tuesday, Mar 21, 2023
-->
tmc demand udaipur murder case judicial inquiry into terrorist inks to bjp necessary

TMC की मांग - उदयपुर हत्याकांड, आतंकवादी के ‘‘भाजपा से संबंध’’ की न्यायिक जांच जरूरी

  • Updated on 7/6/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को भाजपा पर अपने ‘सदस्यों’ का इस्तेमाल वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देश में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने में करने का आरोप लगाते हुए उदयपुर में दर्जी की हत्या मामले के मुख्य आरोपी और कश्मीर में हाल में गिरफ्तार आतंकवादी के भाजपा से कथित संबंध की न्यायिक जांच की मांग की। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल ने श्रीनगर से गिरफ्तार आतंकवादी और उदयपुर में दर्जी कन्हैलाल की हत्या के मुख्य आरोपी की भाजपा नेताओं के साथ तस्वीर साझा करते हुए सवाल किया कि भाजपा का उनके साथ क्या संबंध है। 

केजरीवाल का आरोप - दिल्ली को पूर्ण केंद्रशासित राज्य बनाने की चर्चा, अगर ऐसा हुआ तो...

  •  

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हाल में हमने देखा कि कैसे भाजपा नेता की टिप्पणी की वजह से पूरे देश में हिंसा हुई। भाजपा नेतृत्व उन्हें बाहरी तत्व करार देता है लेकिन वास्तविकता है कि वे बाहरी तत्व नहीं बल्कि भागवा खेमे द्वारा सांप्रदायिक सौहाद्र्र को बिगाडऩे की विस्तृत योजना का हिस्सा हैं।’’ 

आतंकी तालिब हुसैन शाह को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर बोला हमला, उठाए सवाल

उन्होंने दावा किया कि इसकी वजह से राजस्थान के उदयपुर में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई और इस घटना को लाइव स्ट्रीम (सजीव प्रसारण) किया गया।  घोष ने कुछ भाजपा नेताओं की उदयपुर हत्याकांड के आरोपी रियाज अख्तरी के साथ तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘बाद में पाया गया कि उदयपुर में दर्जी की हत्या का मुख्य आरोपी रियाज अख्तरी भी भाजपा का सदस्य है। यह केवल साबित करता है कि भाजपा अपने सदस्यों का इस्तेमाल वर्ष2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देश में सांप्रदायिक हिंसा को हवा देने के लिए कर रही है।’’ 

योगी सरकार के 100 दिन के मौके पर अखिलेश यादव ने तबादलों पर सवाल उठाए

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद तृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और मंत्री शशि पांजा ने आरोप लगाया कि श्रीनगर से गिरफ्तार आतंकवादी तालिब शाह का भी भाजपा से संबंध है। उन्होंने कहा, ‘‘ तालिब शाह की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। आतंकवादी का भाजपा से संबंध है। यह गंभीर मुद्दा है जिसकी जांच करने की जरूरत है। इन दोनों घटनाओं की न्यायिक जांच होनी चाहिए और सच सामने लाना चाहिए। भाजपा अपने सदस्यों का इस्तेमाल देश में सांप्रदायिक ङ्क्षहसा को हवा देने के लिए कर रही है।’’ 

राहुल गांधी के बयान का मामला: टीवी एंकर को छत्तीसगढ़ की बजाए यूपी पुलिस ने लिया हिरासत में

 वहीं, भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने तृणमूल कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों को महत्व देने से इंकार किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम इन आरोपों पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते हैं। जहां तक तस्वीरों का सवाल है, पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व से देख रहा है।’’ गौरतलब है कि उदयपुर हत्याकांड में दो आरोपियों की पहचान रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद के तौर पर की गई है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने पेशे से दर्जी कन्हैयालाल का 28 जून को सिर कलम कर दिया और घटना के ऑनलाइन वीडियो जारी कर दावा किया कि उन्होंने इस्लाम का अपमान करने का बदला लिया है।

पंजाब में नए मंत्रियों को विभाग आवंटित, अमन अरोड़ा को मिला शहरी विकास

comments

.
.
.
.
.