नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। तृणमूल कांग्रेस ने यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाली महिला पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस के कथित ‘दुर्व्यवहार' के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) को एक अर्जी दी है। पार्टी प्रवक्ता साकेत गोखले ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।
Important: On behalf of my party TMC (@AITCofficial), have filed a case with the National Human Rights Commission (NHRC) seeking action against Delhi Police for manhandling & assaulting our protesting women wrestlers. This is not only a violation of their fundamental right to… pic.twitter.com/XHqpjNEQdL — Saket Gokhale (@SaketGokhale) May 30, 2023
Important: On behalf of my party TMC (@AITCofficial), have filed a case with the National Human Rights Commission (NHRC) seeking action against Delhi Police for manhandling & assaulting our protesting women wrestlers. This is not only a violation of their fundamental right to… pic.twitter.com/XHqpjNEQdL
उल्लेखनीय है कि रविवार को नए संसद भवन की ओर जाने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवानों को पुलिस ने सुरक्षा अवरोधक तोड़ने पर हिरासत में ले लिया था जिनमें विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया शामिल थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर को प्रदर्शनकारियों से खाली करा लिया था जहां वे करीब एक महीने से प्रदर्शन कर रहे थे।
पुलिस ने कहा कि वह प्रदर्शनकारियों को दोबारा उक्त स्थान पर लौटने की अनुमति नहीं देगी। गोखले ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई है और प्रदर्शन कर रही हमारी महिला पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार करने और मारपीट करने वाली दिल्ली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यह न केवल उनके प्रदर्शन करने के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है बल्कि महिला के तौर पर मिले अधिकारों का भी उल्लंघन है।''
उन्होंने कहा, ‘‘हम एनएचआरसी से अपील करते हैं कि वह वस्तुनिष्ठ और निष्पक्ष होकर इस मामले में सख्त कार्रवाई करे।'' गोखले ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इससे पहले मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस द्वारा महिला पहलवानों के खिलाफ की गई कथित हिंसा की निंदा की थी। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी महिला पहलवानों के साथ दृढता से खड़े हैं और उनके लिए न्याय की मांग करते हैं।''
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी
ED के सामने पेश नहीं होंगे अभिषेक बनर्जी, दिल्ली में TMC के प्रदर्शन...
उत्तराखंड में लगेगा लिथियम बैटरी प्लांट, तीन हजार करोड़ के और निवेश...
कनाडा की निकली हेकड़ी, कहा- भारत से ‘करीबी संबंधों' को लेकर प्रतिबद्ध
उपराष्ट्रपति धनखड़ के राजस्थान दौरों पर गहलोत ने उठाए सवाल, किया...
कांग्रेस ने कहा- मनरेगा को सुनियोजित ढंग से 'इच्छामृत्यु' दे रही...
मथुरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ट्रेन चढ़ जाने की घटना के बाद 5...
ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वेक्षण रोकने की मुस्लिम पक्ष की अर्जी...
शुरुआती कोरोबार में घरेलू बाजार में तेजी से सेंसेक्स 65 हजार 700 के...