Friday, Sep 29, 2023
-->
tmc moves nhrc against delhi police misbehavior with women wrestlers

महिला पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस के ‘दुर्व्यवहार' के खिलाफ NHRC पहुंची TMC

  • Updated on 5/30/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। तृणमूल कांग्रेस ने यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाली महिला पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस के कथित ‘दुर्व्यवहार' के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) को एक अर्जी दी है। पार्टी प्रवक्ता साकेत गोखले ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को नए संसद भवन की ओर जाने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवानों को पुलिस ने सुरक्षा अवरोधक तोड़ने पर हिरासत में ले लिया था जिनमें विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया शामिल थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर को प्रदर्शनकारियों से खाली करा लिया था जहां वे करीब एक महीने से प्रदर्शन कर रहे थे।

पुलिस ने कहा कि वह प्रदर्शनकारियों को दोबारा उक्त स्थान पर लौटने की अनुमति नहीं देगी। गोखले ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई है और प्रदर्शन कर रही हमारी महिला पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार करने और मारपीट करने वाली दिल्ली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यह न केवल उनके प्रदर्शन करने के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है बल्कि महिला के तौर पर मिले अधिकारों का भी उल्लंघन है।''

उन्होंने कहा, ‘‘हम एनएचआरसी से अपील करते हैं कि वह वस्तुनिष्ठ और निष्पक्ष होकर इस मामले में सख्त कार्रवाई करे।'' गोखले ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इससे पहले मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस द्वारा महिला पहलवानों के खिलाफ की गई कथित हिंसा की निंदा की थी। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी महिला पहलवानों के साथ दृढता से खड़े हैं और उनके लिए न्याय की मांग करते हैं।'' 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.