Sunday, Dec 10, 2023
-->
tmc-mp-nusrat-jahan-appeared-before-ed-before-abhishek-banerjee

अभिषेक बनर्जी से पहले ED के समक्ष पेश हुईं TMC सांसद नुसरत जहां 

  • Updated on 9/12/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के शहर में स्थित कार्यालय पहुंचीं। शहर के पूर्वी छोर पर स्थित न्यू टाउन में फ्लैट देने का वादा कर वरिष्ठ नागरिकों को कथित रूप से ठगने के मामले में पूछताछ के लिए नुसरत को बुलाया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

अधिकारी के मुताबिक, मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी और पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया जाएगा। अधिकारी ने बताया, ''हम कंपनी में उनकी भूमिका के बारे में उनसे सवाल करेंगे। हमने उनके लिए कुछ सवाल तैयार किए हैं। पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया जाएगा। हम उनका बयान भी दर्ज करेंगे।'' 

ईडी, वरिष्ठ नागरिकों के एक समूह द्वारा हाल ही में दर्ज कराई गई शिकायत की जांच कर रही है। वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी शिकायत में एक रियल एस्टेट कंपनी पर न्यू टाउन इलाके में फ्लैट देने का वादा कर उनके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। 

नुसरत (33) ने किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी में उनकी संलिप्तता के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि उन्होंने मार्च 2017 में ही कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.