Wednesday, Dec 06, 2023
-->
TMC will send more than 50 lakh letters to Modi government to release MNREGA dues

मनरेगा का बकाया जारी करने के लिए मोदी सरकार को 50 लाख से ज्यादा पत्र भेजेगी TMC

  • Updated on 9/26/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केंद्र द्वारा कथित तौर पर धन रोकने के खिलाफ अगले महीने नई दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बहुप्रचारित विरोध प्रदर्शन से पहले पार्टी पश्चिम बंगाल में मनरेगा के लाभ से वंचित लोगों के 50 लाख से अधिक पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजेगी।

पार्टी ने भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) और ग्रामीण आवास योजना के तहत बंगाल का 15,000 करोड़ रुपये का बकाया रोकने का आरोप लगाया है। पार्टी केंद्रीय पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह को भी पत्र भेजेगी।

टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “पश्चिम बंगाल केंद्र सरकार के अन्याय के खिलाफ एकजुट है। जो हमारा अधिकार है उस पर दावा करने के लिए प्रतिबद्ध है। लोकतंत्र में लोगों की शक्ति सर्वोच्च है।” पार्टी ने ‘एक्स' पर कहा कि बंगाल के लोग “अन्याय” के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और इससे प्रभावित लोगों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपना वाजिब हक मांगा है।

टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “हमारे पास पत्र लिखने के लिये ऐसे लोग हैं जिन्हें मनरेगा के तहत काम करने के बाद भी उनका बकाया नहीं मिला है। अब तक हम 50 लाख से अधिक पत्र एकत्रित कर चुके हैं। इन सभी ने ग्रामीण रोजगार योजना के तहत बंगाल को बकाया जारी करने की मांग की है। हम ये पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के कार्यालय को भेज रहे हैं।” 

comments

.
.
.
.
.