Thursday, Sep 28, 2023
-->
today-kumarswami-to-meet-sonia-and-rahul-gandhi-in-delhi

बुधवार को शपथ लेंगे कुमारस्वामी, आज दिल्ली में करेंगे सोनिया और राहुल से मुलाकात

  • Updated on 5/21/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कर्नाटक के नतीजे आने के बाद चल रहा हंगामा येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद खत्म हो गया। राज्य में अब कांग्रेस जेडीएस की सरकार बनने जा रही है। अब जेडीएस नेती कुमारस्वामी मुखंयमंत्री पद की शपथ लेने से पहले सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से  और वर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में कैबिनेट मंत्रियों को लेकर चर्चा होगी। 

राष्ट्रपति पुतिन के निमंत्रण पर रूस के लिए रवाना हुए PM मोदी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने कहा है कि जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के नेता कुमारस्वामी बुधवार को अकेले ही पद की शपथ लेंगे। मंत्रिमंडल के बाकी सदस्य बहुमत साबित करने के लिए होने वाले शक्ति परीक्षण के वक्त शपथ लेंगे। वहीं अनुमान लगाया जा रहा था कि दोनों पार्टी के नेता बारी बारी से मुखंयमंत्री बनेंगे इस पर मीडिया को जवाब देते हुए कुमार स्वामी ने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है।

CM ममता के मंत्री का BJP पर बड़ा आरोप, राजनीति में कर रही बाहुबल का इस्तेमाल

राहुल गांधी और सोनिया ने बैठक करने के बाद कुमारस्वामी के तिरुमाला जाने की संभावना है। उसके बाद वो तिरुपति में भगवान बालाजी के मंदिर जाकर आशीर्वाद लेंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.