नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का विशेष विमान आज दिल्ली में लैंड होने वाला है। इस विशेष विमान बोइंग-777-300ER (Boeing 777-300ER) में अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान वन जैसी क्षमता है, साथ ही इस विमान में कई सारी खूबियां है। इस विमान को सबसे सुरक्षित यह बात बनाती है कि इस पर किसी भी मिसाइल का असर नहीं होता है। बोइंग 777-300ER के लंबी दूरी के ये दो विमान भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किए जाएंगे।
अमेरिका के राष्ट्रपति के विमान जैसी है खुबिया इन दोनों बोईंग 777-300ER विमान का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू करेंगे। अभी तक यह सभी पदों के लोग एयर इंडिया के बोइंग 747 विमान का इस्तेमाल करते हैं। बताया जा रहा है कि यह विमान अमेरिका के राष्ट्रपति के विमान के बराबर है। इस विमान की खास बात है कि यह ईंधन भरने के बाद बिना रुके भारत और अमेरिका के बीच उड़ान भर सकता है।
45000 फीट की ऊंचाई तक भर सकता है उड़ान बताया जा रहा है कि यह बोईंग 777-300ER विमान पूरी तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान की कॉपी है, अमेरिकी राष्ट्रपति विमान एयरफोर्स वन 35,000 फीट की ऊंचाई पर 1,013 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है और भारत आ रहे इस विमान की भी यही खासियत है। यह विमान एक बार में 6800 मील की दूरी तय कर सकता है और अधिकतम 45000 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है।
एयरफोर्स के पायलट उड़ाएंगे ये विमान बता दें कि इन दोनों विमानों को उड़ाने की जिम्मेदारी एयर इंडिया के पास पहले थी, लेकिन इसे अब एयरफोर्स के पायलट उड़ाएंगे। इन दोनों के विमान इन दोनों विमानों की कीमत करीब 8458 करोड़ रुपये बताई जा रही है, दरअसल इस विमान की सुरक्षा इसे और विमानों से बिल्कुल अलग बनाती है।
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें
Janmashtami 2022: बॉलीवुड के इन गानों के बिना अधूरा है जन्माष्टमी का...
नीतीश मंत्रिमंडल में दागियों को शामिल करने पर पार्टी में असंतोष, MLA...
जिसे सौंप गया था परिवार की जिम्मेदारी, वही दोस्त निकला सास-बहू का...
Koffee With Karan पर सिद्धार्थ-कियारा ने Confirm किया अपना रिश्ता,...
J&K: प्रदेश में रहने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को भी मिलेगा मतदान...
श्री कृष्ण जन्माष्टमी शुक्रवार को, मुख्य आरती में CM योगी होंगे शामिल
रोहिंग्या मुसलमानों को फ्लैट मुहैया कराने के मुद्दे पर गृह मंत्रालय...
NSA डोभाल के आवास पर सुरक्षा चूक को लेकर CISF के 3 कमांडो बर्खास्त
उद्योगपति गौतम अडानी को मोदी सरकार ने दी ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा
पार्टी नेताओं की बात नहीं सुनने वाले अधिकारियों की सूची मुझे दें :...