Friday, Sep 29, 2023
-->
tomato-turns-red-again-spoiled-the-taste-of-vegetable

टमाटर फिर हुआ लाल, बिगड़ा सब्जी का स्वाद 

  • Updated on 6/5/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। राजधानी में टमाटर के खुदरा दामों में लगभग आग सी लग गई है। बीते दो सप्ताह पहले तक टमाटर का खुदरा मूल्य 30 से 35 रूपए किलो था जो बढ़कर अब 50 से 60 रूपए तक जा पहुंचा है। यही नहीं आने वाले कुछ सप्ताह में टमाटर ओर अधिक लाल होकर आपकी सब्जी का स्वाद बिगाड़ सकता है। 
विभागीय अधिकारियों ने फोन कर पूछा, राशन मिला-या नहीं

टमाटर उत्पादक राज्यों से कम सप्लाई से रेट पर पड़ा असर
बता दें कि सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में टमाटर के दाम काफी अधिक बढ़ गए हैं। कई राज्यों में टमाटर शतक के करीब पहुंच चुका है। इसके पीछे की मुख्य वजह टमाटर के आवक में कमी बताई जा रही है। हालांकि बात यदि थोक के दामों की करें तो एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर में टमाटर शनिवार को 8 से अधिकतम 36 रूपए प्रतिकिलो रहे। लेकिन खुदरा में यही टमाटर 60 रूपए पहुंच गए हैं। जबकि दिल्ली की पॉश कॉलोनियों में टमाटर के दाम 70 से 75 रूपए प्रतिकिलो रहे। इसके पीछे की वजह टमाटर उत्पादक राज्यों जैसे कर्नाटक व आंध्र प्रदेश से कम आने वाली सप्लाई व देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होना भी बताया जा रहा है। 
अब अर्जुन कुमार संभालेंगे लवकुश रामलीला की कमान

दिल्ली में फिर भी राहत : अनिल
आजादपुर मंडी में टमाटर के थोक व्यापारी अनिल ने बताया कि अन्य राज्यों के मुकाबले दिल्ली में टमाटर के दामों में फिर भी राहत है। इसकी वजह दिल्ली-एनसीआर से टमाटर आना है लेकिन यदि लगातार कम आवक बनी रही तो दामों में उछाल आ सकता है। फिलहाल दिल्ली में आवक पर उतना अधिक प्रभाव नहीं पड़ा है जितना अन्य राज्यों में हुआ है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.