नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मुहर्रम पर मंगलवार को राजधानी में निकलने वाले जुलूस के चलते कई मार्गों पर जाम लगने की आशंका है। ट्रैफिक पुलिस ने जाम से निपटने के पुख्ता इंतजाम किए हैं। संयुक्त आयुक्त नरेंद्र सिंह बुंदेला के मुताबिक जुलूस शांति पूर्वक निकले, इसके लिए मार्गों पर दिल्ली पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। कई प्रमुख मार्गो पर ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा। लोगों से आग्रह है कि वे सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें, ताकि जाम की समस्या कम से कम हो। नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वालों को थोड़ा जल्दी घरों से निकलने की सलाह दी है।
इन जगहों पर लग सकता है जाम एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में मुख्य ताजिया जुलूस अंजुमन ताजिदारान ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा निकाला जाएगा, जो सोमवार रात 9 बजे से शुरू होकर मंगलवार देर शाम जोर बाग स्थित करबला पहुंचेगा। यह जुलूस छत्ता शहजाद से पहाड़ी भोजला, चितली कब्र, मटिया महल चौक, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार, हौजकाजी चौक, अजमेरी गेट, पहाडग़ंज, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, चेम्सफोर्ड रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्कल, पाॢलयामेंट स्ट्रीट, रेड क्रॉस रोड, कृषि भवन, रायसीना रोड, विजय चौक, कृष्णा मेनन मार्ग, तुगलक रोड, अरविंदो मार्ग और जोरबाग होते हुए शाम छह बजे कर्बला पहुंचेगा। एक अन्य ताजिया जुलूस उत्तरी दिल्ली के पहाड़ी धीरज से शुरू होगा और बारा टूटी होते हुए पहाडग़ंज, कुतुब रोड, चेम्सफोर्ड पहुंचकर मुख्य जुलूस में शामिल होगा। निजामुद्दीन, ओखला, महरौली होते हुए जुलूस कर्बला पहुंचेगा।
साउथ दिल्ली के अलावा ईस्ट, नॉर्थ-ईस्ट, नॉर्थ वेस्ट और वेस्ट दिल्ली में भी कई छोटे-बड़े ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे, जो उस इलाके में स्थित करबला मैदान पर जाकर खत्म होंगे। इसके अलावा मथुरा रोड, मां आनंदमयी मार्ग, महरौली-बदरपुर रोड, रोड नंबर 56, रोड नंबर 66, पंखा रोड, पालम-डाबड़ी रोड, जखीरा फ्लाईओवर, इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन, नजफगढ़ रोड, किशनगंज समेत कुछ अन्य प्रमुख रास्तों पर भी ट्रैफिक हैवी रह सकता है। शाम को कनॉट प्लेस समेत नई दिल्ली के इलाकों में भी जाम लग सकता है, जबकि रात को साउथ दिल्ली में लोधी कॉलोनी, जोर बाग और उसके आस-पास के इलाके में ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।
PAK: जबरन मुसलमान बनाई गई हिंदू लड़की को कोर्ट ने घर भेजने से किया...
बेटी सुप्रिया सुले बनी शरद पवार की उत्तराधिकारी, बनाया NCP का...
मणिपुरः शांति बहाली की दिशा में गृहमंत्री का बड़ा कदम- मदद के लिए...
अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज, कहा- विदेश में देश की आलोचना करना...
विमान हादसे के बाद लापता चार बच्चे 40 दिन बाद अमेजन के जंगलों में मिले
कुछ दिन और झुलसाएगी गर्मी, जानें दिल्ली में कब होगी मॉनसून की एंट्री
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...