Sunday, Sep 24, 2023
-->
top 10 updates of coronavirus 10th april 2020 aljwnt

कोरोना पर आज दिनभर के 10 बड़े अपडेट्स, जानिए यहां

  • Updated on 4/10/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। आईये जानते हैं कोरोना वायरस से जुड़े दिनभर के 10 बड़े अपडेट्स।

 

  • देश में 12 घंटों में 547 नए मामले आए सामने, अबतक 199 लोगों की मौत
    देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) को रोकने के कई इंतजाम और प्रतिबंध के बावजूद यह वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। कई राज्यों में इसने हाहाकार मचा दिया है, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 547 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 20 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा देशभर में अब तक 5,865 लोग करोना संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 5,709 सक्रिय मामला है, वही 199 लोगों की जान इस खतरनाक वायरस के कारण जा चुकी है, जबकि 478 लोग ठीक हुए हैं। सबसे ज्यादा हालात महाराष्ट्र में खराब है यहां एक दिन में 162 मामले सामने आया हैं।

 

  • यमन में कोरोना का पहला मामला आया सामने, दुनियाभर में 91 हजार से अधिक मौतें
    कोरोना वायरस के कारण देश ही पूरी दुनिया ग्रस्त है। इस महामारी के कारण दुनियाभर में 91 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 15 लाख से अधिक कोरोना के संक्रमित कन्फर्म मरीज बताए जा रहे हैं। जबकि 3 लाख से अधिक लोग इस गंभीर वायरस से ठीक हो चुके हैं। विश्व में सुपर पावर अमेरिका इससे सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। अमेरिका में 4 लाख से अधिक लोगों के कोरोना से संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, मौत के मामले में इटली इस समय टॉप पर चल रहा है। अकेले इटली में 18 हजार से अधिक मौतें हो चुकी है।

 

  • दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले हुए 720, पिछले 24 घंटे में 3 की मौत
    दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमितों (Corona Positive) की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को 51 नए मामले आए, जिसमें 4 निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz) के हैं। इसी के साथ कोरोना मरीजों की संख्या 720 पहुंच गई है। इसमें मरकज से जुड़े 430 लोग शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में 3 और मरीजों की मौत हो गई है, इससे मरने वालों की संख्या 12 हो गई है।

 

  • कोरोना मामलों में इस नामी अस्पताल ने दिखाई लापरवाही, दर्ज हुआ केस
    कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई कदम उठा रही है। दिल्ली (Delhi) में बढ़ते कोविड-19 (Covid19) के प्रकोप को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने 2 और हॉटस्पॉट (Hotspot) को सील कर दिया है। इनमें बंगाली मार्केट और सदर बाजार जोन को गुरुवार को सील किया गया है। इस तरह दिल्ली में अब तक 22 जगहों पर सीलिंग की गई है। इस बीच दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शहर के एक अस्पताल के प्रबंधन के खिलाफ कोरोना वायरस मामलों के बारे में स्थानीय प्रशासन को सूचित करने में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है।

 

  • पंजाब के एक गांव में कोरोना वायरस के 22 मामले आए सामने, बना हॉटस्पॉट
    देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पंजाब (Punjab) के मोहाली जिले से डरा देने वाला मामला सामने आया है। जिले में स्थित डेरा बस्सी का जवाहरपुर गांव में संक्रमण के 22 मामले सामने के बाद कोविड-19 का नया ‘हॉटस्पॉट’ बन गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

 

  • दिल्ली: DSCI अस्पताल में तीन कैंसर मरीज निकले कोरोना पॉजिटिव
    देशभर में कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। राजधानी दिल्ली में भी संक्रमितों की संख्या 720 पहुंच गई, जबकि 12 लोगों की इस वायरस ने जान ले ली। इसी बीच खबर आ रही है कि गुरुवार को सरकार द्वारा संचालित दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में भर्ती कराए गए तीन कैंसर रोगियों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

 

  • दिल्ली वक्फ बोर्ड का बड़ा फैसला- कोरोना से मरने वालों को मिलेनियम पार्क के पास दफनाया जाएगा
    दिल्ली वक्फ बोर्ड ने कोरोना वायरस से मरने वाले मुस्लिम लोगों के लिए दक्षिण दिल्ली में मिलेनियम पार्क के पास दफ्नाने का फैसला किया है। मिलेनियम पार्क के पास ही एक कब्रिस्तान निर्धारित की गई है। कोरोना वायरस से संक्रमितों की मौत के बाद उनके अंत्येष्टि के लिए आ रही परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

 

  • PM मोदी लॉक डाउन पर देश को कर सकते हैं संबोधित, शनिवार को करेंगे मुख्यमंत्रियों से संवाद
    देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते 21 दिन का लॉक डाउन मंगलवार 14 अप्रैल को खत्म होने की तारीख है लेकिन अभी भी यह तय नहीं हुआ है कि यह लॉक डाउन खत्म होगा या आगे तक जारी रहेगा। बताया जा रहा है कि इस बारे में फैसले का ऐलान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं पर इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ देशव्यापी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के सवाल पर चर्चा करेंगे।

 

  • हैदराबाद में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर लगी रोक, राज्य में अबतक 471 संक्रमित
    देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर हर दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है, यहां संक्रमित लोगों की संख्या लगातार इजाफा हो रहा है। तेलंगाना में भी इसका प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को ही यहां कोरोना वायरस के 18 नए मामले सामने आए, इसके अलावा एक मरीज की मौत हो गई। इन स्थिति को देखते हुए हैदराबाद में सार्वजनिक स्थानों पर प्रशासन ने थूकने से रोक लगा दी है। यदि कोई भी व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसे U/S 188 आईपीसी और 269 आईपीसी (संज्ञेय अपराध) के तहत सजा दी जाएगी। इस अपराध में फोटोग्राफी, वीडियो ग्राफी, सीसीटीवी फुटेज या चश्मदीद गवाह सबूत होंगे।
     
  • केजरीवाल सरकार की डोर टू डोर जांच का भी है खास महत्व, कोरोना मरीज की होगी पहचान
    आपरेशन शिल्ड के जरिए दिल्ली में कोरोना का कहर थामने के लिए दिल्ली सरकार जुट गई है। हॉट स्पॉट वाले 21से अधिक इलाकों में सरकार आपरेशन शिल्ड चलाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां ऑनलाइन प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।  मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के अधिक केस मिलने पर दिल्ली के 21 इलाकों में कंटेनमेंट लागू किया गया है। अब उस एरिया में किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। सभी जरूरत की वस्तुएं घर पर पहुंचाई जाएंगी। इसमें डोर टू डोर जांच में मरीजों की पहचान बेहद अहम है।

यहां पढ़ें कोरोना के जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें 

चार नहीं बल्कि कोरोना वायरस के होते हैं 9 लक्षण, जानिए इनसे जुड़ी हर एक जानकारी

सरकार ने बनाया लॉकडाउन समाप्त करने का खाका, इन स्टेजों के जरिए चालू होगी सुविधाएं

coronavirus: 5 दिन में दिखे ये लक्षण तो जरूर कराएं जांच 

यदि आपका है यह Blood Group तो जल्द हो सकते हैं कोरोना वायरस के शिकार 

कोरोना वायरस: जिम बंद हुए हैं एक्सरसाइज नहीं, 'वर्क फ्रॉम होम' की जगह करें 'वर्कआऊट फ्रॉम होम' 

Coronavirus को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये 7 चीजें 

कोरोना वायरस : मास्क के इस्तेमाल में भी बरतें सावधानियां, ऐसे करें यूज 

कोरोना वायरस से जुड़े ये हैं कुछ खास मिथक और उनके जवाब 

भारत में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ा, पढ़े खास रिपोर्ट

हनुमान चालीसा की तर्ज पर अब सुनिए कोरोना चालीसा, सोशल मीडिया पर वायरल

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.