Thursday, Jun 01, 2023
-->
top-10-updates-of-coronavirus-7th-may-2020-aljwnt

कोरोना पर आज दिनभर के 10 बड़े अपडेट्स, जानिए यहां

  • Updated on 5/7/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। आईये जानते हैं कोरोना वायरस से जुड़े दिनभर के 10 बड़े अपडेट्स।

 

  • देश में संक्रमितों की संख्या 53,175 अब तक 1,790 लोगों की मौत
    देश में कहर ढ़ाह रहे कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ती ही जा रही है और यह रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में अबतक इस खतरनाक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 53,175 हो गई है जिसमें से 35,988 सक्रिय मामले हैं। वही इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1,790 पहुंच चुकी है जबकि 15,393 लोग ठीक भी हुए हैं।

 

  • दुनिया में एक बार फिर बढ़े कोरोना के मरीज, पिछले 24 घंटे 94,000 नए केस
    दुनिया में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से तेजी पकड़ ली है। बता दें पिछले  24 घंटे में कोरोना से संक्रमित होने वाले 94,000 नए केस सामने आए है। यह पिछले कुछ दिनों की तुलना में काफी अधिक है। इसी के साथ पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्या में भी तेजी आई है और यह बढ़कर 6800 हो गए हैं। इसी के साथ अब तक संक्रमित  होने वालों की संख्या 38,18,800 हो गई। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 2,64,800 हो गया है।

 

  • राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने राज्य की सीमाओं को सील करने के दिए निर्देश
    राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने राज्य की सीमाओं को सील करने के निर्देश दिए हैं। गहलोत ने फैसला लिया है कि राजस्थान की अन्तरराज्यीय सीमाओं से अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा तुरंत प्रभाव से राज्य की सभी अन्तरराज्यीय सीमाओं को सील कर रेगुलेट किया जाएगा। सीएम अशोक गहलोत ने समीक्षा बैठक में एक बड़ा निर्णय करते हुए कहा कि विगत दिनों में देश के कई राज्यों में संक्रमण के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। देशभर में तीन दिन में 10 हजार मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों से भारी संख्या में बिना अनुमति के लोगों के प्रवेश की संभावनाओं के मद्देजनर सीमाएं सील करने का फैसला लिया गया है।

 

  • कोरोना की चपेट में अर्धसैनिक बल! अब तक 316 जवान हुए संक्रमित
    कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं सुरक्षाबलों में भी संक्रमण के खतरे बढ़ते ही जा रहे हैं। सीमा सुरक्षा बल के 85 और जवान संक्रमित पाए गए हैं। नए मामले सामने आने के बाद अब तक बल के 154 कर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि सीआरपीएफ के 162 जवानों में अब तक कोरोना का कहर देखा गया है।

 

  • दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 428 नए केस, संक्रमितों की संख्या 5500 पार
    देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां संक्रमितों की संख्या में अब तेजी से इजाफा होने  लगा है। बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 428 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 5532 पहुचं गई है। वहीं एक व्यक्ति की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 65 हो गया है। राहत की बात ये है कि 74 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। दिल्ली में अब तक 1542 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं दिल्ली में इस वक्त 3925 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। अब तक 71934 कोरोना टेस्ट किए गए हैं 1299 मरीज दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं।

 

  • ट्रंप के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री पोम्पिओ का दावा, वुहान की लैब से निकला है Coronavirus
    कोरोना वायरस (Coronavirus) ने इस समय पूरी दुनिया को तबाह कर दिया है, मगर सबसे ज्यादा अमेरिका (America) में इसका कहर देखने को मिल रहा है। इस वायरस को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) लगातार चीन (China) पर हमलावर है। अब विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) ने इस मसले पर चीन को घेरा है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के पास पर्याप्त जानकारी है, जिसके दम पर उसे यह विश्वास है कि घातक कोरोना वायरस चीन के वुहान (Wuhan) की प्रयोगशाला से ही पैदा हुआ है।
     
  • Aiims डायरेक्टर का बड़ा बयान, कहा- जून में ज्यादा सावधान रहने की जरुरत, बढ़ सकता हैं संक्रमण
    कोरोना वायरस (Corona Virus) कब तक खत्म होगा, यह कहना अभी जल्दबाजी होगा। लेकिन जून तक यब वैश्विक महामारी के बने रहने के चांस सबसे ज्यादा है। यह बात आज एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कही है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जून के बाद से कोरोना वायरस के समाप्त होने की प्रक्रिया भी शुरु हो सकती है।

 

  • कोरोना वायरस: केजरीवाल ने किया सिपाही अमित के परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा देने का ऐलान
    दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सपाही अमित कुमार (Amit Kumar) की कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण हुई मौत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दुख जताया है और उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने का ऐलान किया। भारत नगर थाने में तैनात सिपाही अमित कुमार की कोरोना संक्रमण के कारण मंगलवार को मौत हो गई थी। उनमें संक्रमण का पता उनकी मौत के बाद चला जब उनकी जांच रिपोर्ट आई।
     
  • वाहनों के दस्तावजों को रिन्यू कराने पर सरकार ने दी छूट, अब 30 जून तक नहीं जरुरत
    कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया हुआ है। लॉकडाउन की वजह से सभी तरह के सरकारी दफ्तर बंद हैं। ऐसे में लोगों को अपने वाहनों के दस्तावेजों को रिन्यू कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सराकर ने 1फरवरी से 2020 से 29 जून 2020 तक के लिए सभी तरह के वाहनों की समाप्त होने वाली वैधता को बढ़ाकर उसे 30 जून 2020 तक के लिए कर दिया है।

 

  • कोरोना का संकट बढ़ा! प. बंगाल में इन्फ्लूऐंजा के 92 हजार से अधिक मरीज मिले
    कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। संकट भरे इस माहौल में पश्चिम बंगाल के लिए एक और समस्या निकलकर सामने आ रही है। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में इन्फ्लूऐंजा जैसी बीमारी के 92,000 से अधिक मामले और सांस संबंधी गंभीर बीमारी के 870 मामलों की पहचान की है।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.