Thursday, Sep 28, 2023
-->
top 10 updates of coronavirus 8th may 2020 aljwnt

कोरोना पर आज दिनभर के 10 बड़े अपडेट्स, जानिए यहां

  • Updated on 5/8/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। आईये जानते हैं कोरोना वायरस से जुड़े दिनभर के 10 बड़े अपडेट्स।

  • देशभर में संक्रमितों की संख्या 56 हजार के पार, स्वास्थ्य मंत्री बोले- हालत स्थिर
    कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3561 नए मामले सामने आए हैं और 89 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 56,351 हो गई है, जिनमें 35,902 सक्रिय हैं, 16,776 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1,889 लोगों की मौत हो चुकी है।
     
  • पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना संक्रमण से 2,448 लोगों की हुई मौत
    कोरोना वायरस के मामले दुनिया में एक बार फिर से बढ़ते नजर आ रहे है। कुछ यूरोपीय देशों को छोड़ दे तो पूरी दुनिया में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। उसमें सबसे ज्यादा मामले अमेरिका, रुस, ब्राजिल और यूके से आ रहे हैं। बता दें पिछले 24 घंटे में भी यह मामले एक दिन पहले बुधवार की तुलना में तेजी से बढ़कर 96000 नए केस सामने आए हैं। वहीं 24 घंटों में मरने वालों की संख्या भी 5500 रही है। इम आंकड़ों में बुधवार की तुलना में बढ़त हुई है। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या अब तक दुनिया में 39,13,000 हो गई है। वहीं अभी तक कुल मरने वाले भी 2,70,000 से ज्यादा हो गए हैं।
     
  • दिल्ली में कोरोना संकट: 6 दिन में 2 हजार से ज्यादा मरीज, संक्रमण राष्ट्रीय स्तर से दोगुना
    देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां धड़ल्ले से मरीजों की संख्या में इजाफा होता दिख रहा है। हाल ये है कि दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण की दर राष्ट्रीय स्तर के औसत से दोगुना हो चुकी है। जब देश में कोरोना फैलने लगा तब दिल्ली में शुरुआती 60 दिन के भीतर 3515 मरीज मिले, लेकिन उसके बाद स्थिति गंभीर होती चली गई। यहां महज 6 दिन में 2 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। दिल्ली में मई की शुरुआत से ही प्रतिदिन 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।
     
  • अर्धसैनिक बलों पर कोरोना का कहर! दिल्ली में 2 BSF जवानों की मौत, 41 संक्रमित
    देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं इसके साथ ही पुलिस और अर्धसैनिक बल भी इस जानलेवा वायरस की चपेट में तेजी से आने लगे हैं। बीएसएफ (BSF) के दो जवानों की कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण मौत हो गई है। इससे पहले दिल्ली पुलिस के एक जवान और सीआरपीएफ के जवान की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। महज 24 घंटे के अंदर बीएसएफ के 41 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए। कोरोना के कारण जवान की मौत पर बीएसएफ ने शोक व्यक्त किया है।
     
  • दिल्ली में कोरोना की पहली स्टेज वालों का अस्पताल में नहीं घर पर होगा इलाज​​​​​​​
    दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का तेजी से प्रसार होने लगा है। इस माह की शुरुआत से ही दिल्ली में प्रतिदिन 200 से ज्यादा ही कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या धड़ल्ले से बढ़ रही है। ऐसे में दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने फैसला लिया है कि कोरोना की पहली स्टेज के मरीजों को अस्पताल में भर्ती न किया जाए। दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि कोरोना वायरस की पहली स्टेज वालों को घर पर ही डॉक्टरी सलाह दी जाए। उनको अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है। ऐसे मरीजों के लिए 37 डॉक्टरों का एक पैनल बना दिया गया है। जो घर पर रह रहे कोरोना के पहली स्टेज के मरीजों को सलाह देंगे।
     
  • कोरोना की चपेट में दिल्ली! अब कैट्स एंबुलेंस के 45 कर्मी संक्रमित​​​​​​​
    देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का प्रसार बहुत तेजी से देखने को मिल रहा है। वहीं यहां पर आम जनता के साथ-साथ कोरोना योद्धा भी इस वायरस की चपेट में धड़ल्ले से आ रहे हैं। पुलिसकर्मी, अर्धसैनिक बल, सफाईकर्मी, डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ हर कोई इसकी चपेट में है। वहीं अब दिल्ली की कैट्स सेवा एंबुलेंस (CATS Ambulance) के 45 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि कैट्स सेवा एंबुलेंस (102) के 80 कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें से 45 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण के और अधिक फैलने की आशंका बढ़ गई है। क्योंकि कैट्स एंबुलेंस के जरिए ही मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वहीं ये भी खबर है कि कुछ कर्मचारियों का परिवार भी कोरोना वायरस की चपेट में है।
     
  • कोरोना टेस्ट के टारगेट को पूरा कराएगा डाक विभाग, कोरोना किट्स की करेगा पूरे देश में डिलीवरी​​​​​​​
    कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए भारतीय डाक विभाग आगे आया है। देश में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए सबसे पहली चीज है कोरोना टेस्ट जिसके लिए सरकार ने देश के कई राज्यों में कोरोना लैब बनाई है। इन लैबों में कोरोना टेस्ट हो सके इसके लिए डाक विभाग अब इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल के साथ मिलकर देश के कौने-कौने में कोरोना की टेस्ट किटो की उपलब्धि सुनिश्चित करेगा। भारतीय डाक सभी लैबों में इन किटो को पहुंचाएगा ताकि देश में ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो सकें और उसके बाद लोगों को ईलाज किया जा सके।
     
  • खुशखबरी! बीते 24 घंटे से इन राज्यों में नहीं आया कोरोना का कोई नया मामला​​​​​​​
    कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने एक बड़ा दावा किया है। हर्षवर्धन के मुताबिक देश के कुछ राज्यों में 24 घंटे से कोई भी कोरोना के नए मामले सामने नहीं आए हैं। मंत्री के मुताबिक केरल, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर समेत 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।
     
  • नोएडा में सरकार ने कुछ कंपनियों को काम की दी छूट, सैमसंग ने किया काम शुरु​​​​​​​
    कोरोना  वायरस ने पूरे देश की चमक को छीन लिया है। इस वायरस के डर से सरकारों ने लॉकडाउन किया हुआ है। जिसकी वजह से सभी उद्योग धंधे बंद है और लोग अपने घर बैठने को मजबूर हैं। जिसे देखते हुए सरकार ने  अब धीरे-धीरे देश को पटरी पर  वापस लाने वाले प्लान पर काम कर रही है। इसी क्रम में उत्तरप्रदेश के नोएडा में सरकार ने कुछ कंपनियों एहतियात के साथ काम करने की छूट दी है। बता दें शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर 81 स्थित सैमसंग के इलेक्ट्रॉनिक्स के प्लांट में  कंपनी ने 3 हजार मजदूरों के साथ काम करना शुरु कर दिया है।
     
  • दिल्ली से बिहार के लिए खुलेगी पहली स्पेशल ट्रेन, 1200 यात्रियों को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी गाड़ी​​​​​​​
    कोरोना वायरस के कारण देशभर में लागू लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को दिल्ली से बिहार के लिए पहली ट्रेन रवाना होगी। शुक्रवार को दिल्ली से मुजफ्फरपुर के लिए पहली ट्रेन रवाना की जाएगी। इससे पहले मध्यप्रदेश के 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर पहली श्रमिक ट्रेन दिल्ली से रवाना हुई थी।

यहां पढें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.