Monday, Oct 02, 2023
-->
top 10 updates of coronavirus 9th may 2020 aljwnt

कोरोना पर आज दिनभर के 10 बड़े अपडेट्स, जानिए यहां

  • Updated on 5/9/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। आईए जानते हैं कोरोना वायरस से जुड़े दिनभर के 10 बड़े अपडेट्स।

  • देशभर में अबतक 59,832 लोग संक्रमित, 1,987 की मौत
    देशभर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) ने हर क्षेत्र में कोहराम मचा दिया है, संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी पिछले 24 घंटों में 3,320 के नए मामले सामने आए हैं 95 लोगों की मौत हुई है। देश भर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 59,832 हो गई है जिसमें सक्रिय मामले 39,935 हैं जबकि 17,906 ठीक हो कर घर लौट चुके हैं वहीं  1,987 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस के कारण हो चुकी है।
     
  • कोरोना ने दुनिया में मचाया हाहाकार, संक्रमितों की संख्या हुई 40 लाख पार
    दुनिया में कोरोना वायरस समय बढ़ने के साथ-साथ और ज्यादा जहरीला होता जा रहा है।   शुक्रवार को कोरोना के दुनियाभर में 97000 से ज्यादा नए  केस सामने आए हैं। वहीं  पिछले 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5500 रही है। इसी के साथ पूरी दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 40 लाख से भी ज्यादा हो गई है। वहीं इसके अलावा मरने वालों की संख्या में भी भारी उछाल आया है और यह आंकड़ा भी 2,76,000 पर पहुंच गया है।
     
  • दिल्ली के 5 स्टार होटलों में होगा अफसरों का इलाज, 170 कमरों की हुई बुकिंग
    दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ता ही जा रहा हैस इन संक्रमितों में कई बड़े अफसर भी शामिल हैं। उनके इलाज के लिए दिल्ली सरकार ने राजधानी के तीन और फाइव स्टार होटलों में 170 कमरों की बुकिंग की है। इन सभी कमरों में कोरोना वायरस संक्रमित अफसरों और उनके परिवार वालों के लिए हर व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। वहीं इन कमरों में जरूरत पड़ने पर अन्य अधिकारियों और उनके परिवार वालों को क्वारंटाइन भी किया जा सकता है।
     
  • CISF के 13 जवान कोरोना से संक्रमित, एक अधिकारी की मौत
    कोरोना वयारस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 13 और जवान संक्रमित पाए गए हैं। सीआईएसएफ के मुताबिक अब तक कुल 48 जवान संक्रमित पाए जा चुके हैं। जबकि एक अधिकारी की मौत हो गई है।
     
  • आखिरकार WHO ने भी माना- चीन के वुहान से ही अन्य देशों तक पहुंचा Coronavirus
    पूरा विश्व इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग लड़ रहा है। इस वायरस से संक्रमित हर देश चीन (China) को इसका जिम्मेदार बता रहा है। सभी का यही कहना है कि उसने पूरी दुनिया को अंधेरे में रखा, अगर वो चाहता तो ये वायरस चीन से बाहर नहीं आता। इस मामले पर अभी तक चीन का बचाब करने वाले विश्वस्वास्थ्य संगठन ने भी अब मान लिया है कि इसे फैलाने में चीन के वुहान की भूमिका है। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (America) भी चीन पर इस वायरस को फैलाने का आरोप लगा चुका है। साथ ही उसने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पर भी चीन की तरफदारी करने का आरोप लगाए हैं। ऐसे में अब WHO ने कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। जिसमें उसने इस वायरस को फैलाने में चीन की अहम भूमिका बताई है साथ ही ये भी कहा कि चीन के वुहान (Wuhan) मार्केट से ही ये वायरस अन्य देशों तक पहुंचा है।
     
  • Vande Bharat Mission: विदेश में फंसे देशवासियों को Airlift कर रहा भारत
    पूरा विश्व इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से लड़ रहा है। ऐसे में भारत (India) दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को निकालने में सबसे आगे रहा है। इसी सिलसिले में मोदी सरकार (Modi Government) ने अन्य देशों में फंसे लोगों को निकालने के लिए वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) की शुरुआत की। इस मिशन के अंतरगर्त आज 7 देशों में फंसे लोगों को फ्लाइट से भारत लाया जाएगा। वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया का विमान आज करीब 129 यात्रियों को लेकर ढाका से दिल्ली पहुंच गया है।
     
  • नोएडा में कोरोना से दूसरी मौत, 62 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम
    कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी बीच शनिवार को नोएडा में कोरोना के कारण दूसरी मौत हो गई। गौतमबुद्ध नगर इलाके में 62 साल के एक बुजुर्ग ने गलगोटिया अस्पताल में दम तोड़ दिया।
     
  • पंजाब: लुधियाना में कोरोना से 58 साल के बुजुर्ग की मौत, नांदेड़ से लौटा था श्रद्धालु
    कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के चलते देशभर में मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इस बीच पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 58 वर्षीय एक व्यक्ति की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के 87 नए मामले आए हैं।
     
  • कोरोना वारियर्स पर टूटा कोरोना वायरस का कहर! हिंदूराव अस्पताल के तीन स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित
    ​​​​​​​कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। आए दिन कोरोना से संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी बीच कोरोना वारियर्स में भी संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल में तीन और चिकित्सक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि अस्पताल में कार्यरत अब कुल दस लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं। इससे पहले, उत्तर दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित इस अस्पताल में कार्यरत सात लोग संक्रमित पाए गए थे जिनमें चार डॉक्टर, दो नर्स तथा एक अन्य कर्मचारी हैं।
    ​​​​​​​
  • अमेरिका: वाइट हाउस में एक और कोरोना केस, वाइस प्रेजिडेंट की प्रेस सेक्रेटरी पाई गई पॉजिटिव​​​​​​​
    दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, यहां राष्ट्रपति भवन यानी व्हाइट हाउस में एक और शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया है। वाइस प्रेसिडेंट माइक पेंस की प्रेस सेक्रेट्री कैटी मिलर व्हाइट हाउस की दूसरी कोरोना पॉजिटिव है। इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पर्सनल वैले को कोरोना संक्रमित पाए गया था। व्हाइट हाउस में संक्रमण के मामले पाए जाने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी कोरोना जांच कराया गया था।जिसकी जानकारी खुद डोनाल्ड ट्रंप ने दी थी और बताया था कि माइक पेंस की प्रेस सेक्रेटरी कोरोना संक्रमित पाई गई है हालांकि व्हाइट हाउस ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं किया। डोनाल्ड ट्रंप ने भी इसके बारे में कहा है कि वह इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाल ही में कैटी मिलर डोनाल्ड ट्रंप के सीधे संपर्क में आई थी जिसके बाद ट्रंप की जांच कराई गई।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.