Tuesday, Dec 12, 2023
-->
top best up coming smartphone launch in 2020 year

साल 2020 में लॅान्च हो रहे Best स्मार्टफोन, जाने Specifications

  • Updated on 2/1/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। क्या आप साल 2020 में आने वाले मोबाइल का इंतजार कर रहें है? जो भारत में जल्द ही launch किए जाएंगे। इस साल 2020 में लॉन्च होने वाले कुछ सबसे बड़े Upcomimg स्मार्ट-फोनों की List आप के लिए तैयार कि गयी है।

1.OnePlus 8

one plus8
Specification की बात करे तो  इसमें 6.5 या 6.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा
Latest स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर हैं जो  एड्रेनो 650 जीपीयू के साथ है।
इस Smartphone को 8GB और 12GB रैम वेरिएंट के साथ आने की उम्मीद है।

कैमरा
64Mp + 48Mp + 20Mp + 5MP के ट्रिपल रियर कैमरों के साथ इस मे 48Mp का सेल्फी कैमरा होगा।

2. Samsung Galaxy S11

Samsung Galaxy S11
सैमसंग दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे बेहतर Features वाला स्मार्टफोन Producer माना जाता है, पिछले कुछ वर्षों में samsung ने अपने स्मार्टफोन्स मे गैलेक्सी एस 9, नोट 8 और गैलेक्सी एस 10 और  गैलेक्सी नोट 10 की series लाया है।

Specification
डिवाइस में आप को स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 6, 8 और 12 जीबी रैम वेरिएंट मिल सकती है। स्टोरेज के लिए 1TB और सबसे कम वेरिएंट 128GB इनबिल्ट स्पेस होगा।

Xiaomi ने लॉन्च से पहले जारी की Mi Watch की यह तस्वीरे, इन रंगो मे होगी Available

3. iPhone X Fold in 2020

iPhone X Fold in 2020

हाल ही में Apple ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन की इस तकनीक को पेटेंट कराया है, और Apple के इस  iPhone X Fold 2020 में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह Apple कंपनी का पहला फोल्डेबल डिवाइस होगा।

दुनिया का सबसे छोटा इमेज सेंसर, कैप्चर करेगा दिल और दिमाग की तस्वीरें

4. Google Pixel 5

Google Pixel 5

Specification के लिहाज से इसमें Qualcomm’s Snapdragon 855 का प्रोसेसर होगा। यह फ्रंट और रियर दोनों में डुअल कैमरा के साथ आएगा। 

यह  smart phone अलग-अलग वेरिएंट में Available होगा जैसा की  Pixel 3 और 3XL में था इसलिए इस के  अलग-अलग साइज के स्क्रीन डिस्प्ले आने की उम्मीद हैं।

 

सिर्फ सॉफ्टवेयर अपडेट से बढ़ जाएगी wifi की रेंज

5. iPhone SE 2

iPhone SE 2

Apple iPhone SE 2 मार्च 2020 तक लॉन्च होने की संभावना जताइ जा रही हैं। यह डिवाइस आप को iPhone 8 के जैसी दिख सकती है और माना जाता है कि यह iPhone 6 और iPhone 6S के लिए एक लोकप्रिय अपग्रेड विकल्प होगा।

नही होगा face ID
IPhone SE 2 में iPhone 11 से हटाए गए 3D टच फीचर। इसके अलावा, इस में  एक टच आईडी फिंगरप्रिंट रीडर होगा साथ ही इस मे  फेस आईडी का भी Option नही होगा।

comments

.
.
.
.
.