Sunday, Mar 26, 2023
-->
top updates of coronavirus 1st october 2020 aljwnt

कोरोना पर आज दिनभर के बड़े अपडेट्स, जानिए यहां

  • Updated on 10/1/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। आईए जानते हैं कोरोना वायरस से जुड़े दिनभर के बड़े अपडेट्स।

यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4 लाख के करीब
देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। भारत (India) में कोरोना से 63,10,267 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 98,708 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 52,70,007 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 9,40,644 है। 

मैक्सिको में 5,053 नए मामले, दुनिया में अबतक 1,002,383 मौतें
दुनिया भर में कोरोना (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, बड़ी संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। एक दिन में लाखों संक्रमण के मामले सामने आ रहे है। वल्डोमीटर के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में अबतक 34,153,075 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। जबकि इस खतरनाक वायरस के कारण 1,018,732 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राहत की बात है कि 25,424,847 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, जहां अबतक 7,447,282 मामले हैं, वहीं 211,740 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 4,699,706 लोग इस वायरस को हराने में कामयाब हुए हैं।

हाथरस घटना: परिजनों की सुरक्षा में तैनात 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, कंटेनमेंट जोन बन सकता है गांव
उत्तर प्रदेश (UP) के हाथरस (Hathras) में गैंगरेप पीड़िता के परिजनों की सुरक्षा में लगे तीन पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। ऐसे में अब संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया जा सकता है। फिलहाल, गांव में गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में गठीत की गई तीन सदस्यीय एसआईटी की टीम मौजूद है।

चेतावनी! ठंड और त्योहारी सीजन के चलते दिल्ली समेत इन राज्यों में फूट सकता है कोरोना बम
देश दुनिया में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का प्रसार लगातार हो रहा है। वहीं अब देश में सर्दियों के साथ साथ त्योहारी सीजन (Festive Season) का आगाज होने वाला है। इसके साथ ही केंद्र सराकर ने अनलॉक-5 के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी है जिसमें 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति भी 15 अक्टूबर से मिल गई है।  ऐसे में विशेषज्ञों ने कोरोना के दूसरे पीक की चेतावनी दी है। 

Unlock-5: स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर समेत जानें दिल्ली में क्या-क्या खुलने की संभावना
लगातार बढ़ रहे कोरोना (Coronavirus) के मामलों के बीच केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 (Unlock-5) के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी है। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर खोलने को लेकर केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) को फैसला लेना है। वहीं केंद्र सरकार की ओर से आधी क्षमता के साथ सिनेमाघरऔर मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति भी दे दी है। अब केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स जारी होने के बाद दिल्ली सरकार को फैसला लेना है कि वो दिल्ली में स्कूल और सिनेमाघर कब से खोलेगी। हालांकि अब भी दिल्ली में प्रतिदिन 3500-4000 के बीच कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। सूत्रों की माने तो करुणा की स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार अनलॉक 5 में स्कूल कॉलेज खोलने की छूट नहीं देने के पक्ष में है।

केजरीवाल सरकार को दिल्ली HC की फटकार, कहा- क्षमता से कम हो रही कोरोना जांच
दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में बुधवार को दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में सितंबर में कोविड-19 (Covid-19) के सिरों सर्वे (Sero Survey) में 25% लोगों में एंटीबॉडी मिली, जबकि पिछले महीने करीब 29% लोगों में एंटीबॉडी मिली थी। केजरीवाल सरकार द्वारा 1 से 7 सितंबर के बीच कराए गए सर्वे के तीसरे चरण में यह परिणाम आए हैं। न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ के समक्ष रिपोर्ट रखी गई। वहीं न्यायालय ने बुधवार को आम आदमी पार्टी सरकार की आलोचना करते हुए कहा की सरकार आरटीपीसीआर (rt-pcr) पद्धति से जांच करने की अपनी क्षमता के 1 भाग की बर्बादी कर रही है।

सामने आई दिल्ली के तीसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट, इतनों को बिना पता चले ठीक हुआ कोरोना
दिल्ली के तीसरे सीरो सर्वे (Sero Survey) में करीब 25.1% लोगों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ एंटीबॉडी (Antibody) मिली है, जबकि दिल्ली सरकार के दूसरे सीरो सर्वे में 29.1% लोगों में वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी मिली थी। एंटीबॉडी मिलने का मतलब ऐसे लोग जो संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं और उनके शरीर में वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए एंटीबॉडी बन चुकी है, लेकिन उन्हें इसका पता नहीं चला। इस मामले में दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि तीसरे सीरो सर्वे में कम लोगों में एंटीबॉडी मिलने का कारण यह हो सकता है कि वह 50 से 60 दिन पहले संक्रमित हुए हो और इस दौरान शरीर में एंटीबॉडी खत्म हो गई हो। तीसरी सीरो सर्वे में ये भी सामने आया है कि ठीक होने के बाद लगभग 35% लोगों में एंटीबॉडी नहीं मिली है।

CBSE बोर्ड परीक्षा की फीस माफ करने पर 2 हफ्ते में फैसला ले केजरीवाल सरकार- HC
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) के 10वीं और 12वीं के 30 लाख बच्चों के एग्जाम फीस (Exam Fees) माफ करने से जुड़ी जनहित याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने सरकार को 2 हफ्ते में विचार करने के निर्देश दिए हैं। देशभर में सीबीएसई के एग्जाम फीस को माफ करने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने रिप्रेजेंटेशन के तौर पर लेने के लिए दिल्ली और केंद्र सरकार को निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि वह इस याचिका पर 2 हफ्ते में कोई फैसला ले ले। सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एग्जाम फीस को जमा करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर तय की गई है। दिल्ली हाईकोर्ट की डबल बेंच में याचिका पर हुई सुनवाई के दौरान सोशल जूरिस्ट की तरफ से पेश हुए वकील अशोक अग्रवाल ने कहा कि प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ा रहे अभिभावकों की स्थिति इतनी खराब है कि वह बच्चों की फीस भरने में असमर्थ हैं।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.