Tuesday, Oct 03, 2023
-->
Total positive figures in Bihar crossed 3800 65 new infected cases found today ALBSNT

बिहार में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 3800 को किया पार, आज मिले 65 नए संक्रमित केस

  • Updated on 6/1/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिहार (Bihar) में एक तरफ लॉकडाउन 5 में कई तरह की छूट का ऐलान सीएम नीतीश कुमार पहले ही कर चुके है। तो दूसरी तरफ संक्रमण का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में आज 65 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। जिससे कुल संक्रमितों की संख्या रिकार्ड 3872 पहुंच गई है।

अनलॉक 1.0ः स्कूलों को फिर से खोलने की योजना से अभिभावकों की चिंता बढ़ी

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभा के मुताबिक आज मिले संक्रमित केस में किशनगंज में 4, जहानाबाद में 1, नवादा में 4, वैशाली में 2, गया में 4, पटना में 2, भागलपुर में 5, सीवान में 8, समस्तीपुर में 3, बाँका में 5, जमुई में 2, अररिया में 5, दरभंगा में 14, कटिहार में 5 और नालन्दा में 1 है। इस बीच राज्य सरकार ने 15 जून से सभी क्वारंटीन सेंटर को बंद की घोषणा की है। साथ ही श्रमिक स्पेशल ट्रेनें छोड़कर आने वाले यात्रियों का अब पंजीकरन नहीं कराया जाएगा। 

Lockdown 5.0: जानें अब देश में क्या, कहां और कब से बदलने वाला है?

इस बीच बिहार पुलिस ने बताया है कि लॉकडाउन के दौरान राज्य में 20करोड़ से ज्यादा जुर्माना उसूला गया है। जबकि इस दौरान 84 हजार से ज्यादा गाड़ियों को जब्त भी किया गया है। वहीं लगभग 2400 लोगों को लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बिहार पुलिस ने यह भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान सभी जिला के एंट्री पर मुश्तैद से पुलिस को लगाया गया। इस बाबत चेक पोस्ट बनाए गए थे। 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

comments

.
.
.
.
.