Friday, Jun 02, 2023
-->
toyota yaris cross features anjsnt

Toyota ने उठाया कॉम्पैक्ट एसयूवी Yaris Cross से पर्दा, ये हैं फीचर्स

  • Updated on 4/27/2020

नई दिल्ली/कारदेखो.कॉम। टोयोटा इंडिया (Toyota India) ने एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी 'यारिस क्रॉस' (Yaris Cross) से पर्दा उठाया है। कंपनी का कहना है कि इसे यूरोपियन बाजार के लिए तैयार किया गया है। इसकी लॉन्चिंग 2021 तक की जाएगी।

टोयोटा यारिस क्रॉस (Toyota Yaris Cross) को टीएनजी-ए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इस लिहाज से यह कंपनी के नए मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर आधारित दूसरी कार है। इससे पहले यारिस हैचबैक को भी इसी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया था।

volkswagen टिग्वान फेसलिफ्ट की जारी हुई टीजर इमेज, भारत में अगले साल होगी लॉन्च


इसकी डिजाइन बेहद आकर्षित करने वाली है। फ्रंट प्रोफाइल पर ध्यान दें तो यहां इसके बोनट को थोड़ा ऊंचा पोज़िशन किया गया है। कार के बोनट के पास पतले हैडलैंप्स दिए गए हैं और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स को वर्टिकल पोज़िशन किया गया है। बंपर के नीचे की तरफ फॉग लैंप्स फिट किए गए हैं। इस अपकमिंग कार में 18-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं। साथ ही इसमें साइड क्लैडिंग और ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस भी मिलते हैं। रियर साइड पर इसमें एलईडी टेललाइट्स और कॉन्ट्रास्ट रंग का रूफ-माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है।

Toyota 2022 तक भारत में लॉन्च करेगी मास-मार्केट हाइब्रिड कारें, ये होंगे फीचर्स

इस गाड़ी की सबसे बड़ी खासियत इसका 1.5-लीटर 3-सिलेंडर सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम है जो 115 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन रखा गया है। 

कोरोना से जंग में आगे आई हुंडई, मुहैया कराएगी एडवांस डायग्नोस्टिक किट

भारत में कब होगी लॉन्च
टोयोटा की इस कार का भारत आना फिलहाल तय नहीं है। इससे पहले कंपनी घोषणा कर चुकी है कि वह सुजुकी के साथ साझेदारी करके अपनी सब-4 मीटर एसयूवी को 2022 तक पेश करेगी। हालांकि इस एसयूवी को लेकर अभी ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई हैं। लेकिन, यह तय है कि इसे टोयोटा के बेंगलुरु में स्थित दो प्लांट्स में से किसी एक प्लांट में तैयार किया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह दूसरी जनरेशन की मारुति विटारा ब्रेजा हो सकती है, जिसे टोयोटा बैजिंग के साथ उतारा जा सकता है। इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.