नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कर्मचारियों, किसानों और आम लोगों पर प्रतिकूल असर डालने वाली सरकार की कथित गलत नीतियों के विरोध में श्रमिक संगठनों की दो दिन की देशव्यापी हड़ताल के पहले दिन सोमवार को बैंकिंग कामकाज, परिवहन और खनन एवं उत्पादन पर असर देखा गया। देश के प्रमुख श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा की तरफ हड़ताल का आह्वान किया गया है। हड़ताल के पहले दिन पश्चिम बंगाल और केरल में इसका खास असर देखा गया। हालांकि, जरूरी सेवाएं काफी हद तक अप्रभावित रहीं लेकिन बैंकिंग कामकाज पर कई हिस्सों में असर पड़ा और खनन गतिविधियां भी प्रभावित हुईं।
कांग्रेस ने महंगाई पर मोदी सरकार को घेरा, कहा - देश का ही नहीं, हर घर का बजट बिगड़ा
बिजली एवं ईंधन आपूर्ति पर हड़ताल का कोई खास असर नहीं देखा गया लेकिन श्रमिक संगठनों ने दावा किया कि झारखंड, छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के कोयल खनन वाले इलाकों में कामगार इसका हिस्सा बने हैं। अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) की महासचिव अमरजीत कौर ने कहा कि हड़ताल को असम, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, बिहार, पंजाब, राजस्थान, गोवा और ओडिशा के औद्योगिक क्षेत्रों से बढिय़ा समर्थन मिला है।
BJP सांसद ने की वित्त मंत्री सीतारमण से क्रिप्टो करेंसी पर और ज्यादा कर लगाने की मांग
एटक के अलावा श्रमिक संगठन सीटू और इंटक समेत कुल 10 संगठन हाल में किए गए श्रम सुधारों और निजीकरण की कोशिशों का विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा मनरेगा के लिए बजट आवंटन बढ़ाने और संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने की भी मांग है। पश्चिम बंगाल में हड़ताल में शामिल लोगों ने जगह-जगह प्रदर्शन करने के अलावा वाहनों एवं ट्रेनों के आवागमन को भी बाधित करने की कोशिश की। केरल में भी परिवहन निगम की बसों के अलावा ऑटोरिक्शा एवं निजी बसें नहीं चलीं लेकिन जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति, अस्पताल एवं एम्बुलेंस सेवाएं इससे अछूती रहीं। सार्वजनिक उपक्रमों सेल, आरआईएनएल और एनएमडीसी के भी हजारों कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल हुए जिससे उनके कामकाज पर बुरा असर देखा गया।
पंजाब में घर-घर राशन पहुंचाने की योजना शुरू होने से उत्साहित केजरीवाल
इस हड़ताल ने बैंकों के कामकाज पर भी असर डाला। हालांकि, यह असर आंशिक रूप से ही देखा गया क्योंकि तमाम कर्मचारी काम पर नहीं पहुंचे। बैंक कर्मचारी संगठनों का एक हिस्सा ही इस हड़ताल का समर्थन कर रहा है। निजी क्षेत्र के बैंकों का कामकाज इससे लगभग बेअसर रहा। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा कि इस हड़ताल का असर पूर्वी भारत में ज्यादा देखा गया और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की तमाम शाखाएं बंद रहीं। अन्य क्षेत्रों में भी बैंक शाखाओं में कर्मचारियों के अनुपस्थित होने से कामकाज पर असर पड़ा। भारतीय बैंक कर्मचारी महासंघ (बीईएफआई) और अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ (एआईबीओआई) भी इस हड़ताल को अपना समर्थन दे रहे हैं। बैंक संगठन दो सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण की सरकारी योजना का विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा वे जमा पर ब्याज दर बढ़ाने और सेवा शुल्कों में कटौती की भी मांग कर रहे हैं।
प्रमोद सावंत ने गोवा के CM के रूप में शपथ ग्रहण की, PM मोदी समारोह में हुए शामिल
कोयला क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों का एक बड़ा तबका भी इस हड़ताल में शामिल है। इससे कोयला खदानों में कोयला उत्पादन और आपूर्ति पर असर पडऩे की आशंका है। हिंद खदान मजदूर महासंघ ने कहा कि कोयला क्षेत्र, खासकर कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के वजूद को खत्म करने वाली सरकार की नीतियों के विरोध में कर्मचारी खुलकर खड़े हुए हैं। महासंघ के अध्यक्ष नाथूलाल पांडेय ने कहा कि कोयला क्षेत्र के कर्मचारी देशभर में इस हड़ताल का हिस्सा बने हैं। उन्होंने कहा कि वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, भारत कोकिंग लिमिटेड और महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के तमाम कर्मचारी संगठन इस हड़ताल में खुलकर भाग ले रहे हैं।
चंडीगढ़ कर्मचारियों के लिए केंद्रीय सेवा नियमावली लागू करने पर भगवंत मान ने की शाह की आलोचना
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...
CBI ने मणिपुर हिंसा की जांच के लिए SIT का किया गठन
भाजपा के लोग असुरों से कम नहीं : प्रोफेसर राम गोपाल यादव
केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आगामी AAP की 'महारैली' की तैयारियों में...
JNU परिसर में छात्राओं से छेड़छाड़, अपहरण की कोशिश के मामले में एक और...
सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों के पंजीकरण के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया के...
दिल्ली पुलिस जांच के लिए महिला पहलवान को ले गई बृजभूषण के दिल्ली...