Wednesday, Dec 06, 2023
-->
traders-angry-closure-connaught-place-road-for-passengers-letter-written-to-police-commissioner

‘राहगीरी' के लिए कनॉट प्लेस की सड़क बंद करने से व्यापारियों में रोष, पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र 

  • Updated on 9/23/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। नयी दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन (एनडीटीए) ने राष्ट्रीय राजधानी के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर ‘राहगीरी' के लिए रविवार सुबह कनॉट प्लेस को आंशिक रूप से बंद करने पर रोष व्यक्त करते हुए इसे ‘‘पूरी तरह से अस्वीकार्य'' करार दिया है। यह कार्यक्रम दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा राहगीरी फाउंडेशन के सहयोग से कनॉट प्लेस के ‘इनर सर्कल' में आयोजित किया जाता है।

इस तरह के आयोजन का उद्देश्य ‘‘गैर-मोटर चालित, किफायती, समावेशी और उत्सर्जन-मुक्त परिवहन'' को बढ़ावा देना है। राहगीरी दिवस मनाने के लिए रविवार को कनॉट प्लेस का ‘इनर सर्कल' सुबह छह बजे से 11 बजे तक वाहन मुक्त रहेगा। इस दौरान 'आउटर सर्कल' से 'इनर सर्कल' में प्रवेश करने वाली सड़क पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

व्यापारिक संगठन ने शनिवार को लिखे पत्र में कहा कि ‘राष्ट्रीय सुरक्षा' और ‘राष्ट्रीय गौरव' को देखते हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान तीन दिन के लिए बाजार बंद करना स्वीकार किया गया था, लेकिन एक और बंद स्वीकार्य नहीं है। पत्र में लिखा, ‘‘हम राहगीरी के लिए रविवार को कनॉट प्लेस बंद करने का विरोध करते हैं।

हाल ही में जी20 को लेकर तीन के लिए बाजार बंद करने के फैसले को राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय गौरव को देखते हुए स्वीकार किया गया, लेकिन इस सप्ताह के दौरान बिक्री कम होने से वित्तीय नुकसान झेलना पड़ा था। अब फिर से आशिंक बंद हमें स्वीकार्य नहीं है। '' यह भी कहा गया कि सप्ताहांत में खरीदारों की संख्या काफी अधिक रहती है। ऐसे में बंद के कारण काफी नुकसान झेलना पड़ेगा। इससे पहले भी आयोजित किये गये राहगीरी कार्यक्रमों का एनडीटीए ने विरोध किया था। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.