Sunday, Jun 04, 2023
-->

अब प्लेन में इंटरनेट और कॉलिंग सुविधा को लेकर TRAI ने मांगी लोगों से राय

  • Updated on 10/1/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल।  देश में हवाई यात्रियों को जहाज के अंदर अब अपने मोबाइल फोन को फ्लाइट मोड में डालने और इंटरनैट से महरूम रहने की मजबूरी नहीं होगी। दरअसल इस साल के अंत तक हवाई जहाज में इंटरनैट इस्तेमाल करने और फोन कॉल करने की सुविधा देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।

जेटली का व्यापारियों को दिवाली गिफ्ट !जीएसटी रिटर्न अब शीघ्र ही तिमाही

सूत्रों के अनुसार प्लेन में कॉल और इंटरनैट प्रयोग से संबंधित सिक्योरिटी ऑडिट हो गई है और ट्राई अब इसके लिए अंतिम तौर पर गाइडलाइंस बनाने में जुटा है। सरकार के अंदर ग्रुप ऑफ  मिनिस्टर्स और डिपार्टमैंट ऑफ  टैलीकॉम से हरी झंडी मिलने के बाद ट्राई को इसके लिए गाइडलाइंस बनाने को कहा गया था। 

खाद्य मंत्रालय ने 92 हजार टन कच्ची चीनी का आयात कोटा फिर किया आबंटित

इस संबंध में लोग अपनी इच्छा दूरसंचार नियामक ट्राई के सामने रख सकते हैं। ट्राई ने हवाई यात्रा के दौरान विमान में पूर्ण मोबाइल सेवाओं की अनुमति देने को लेकर परामर्श प्रक्रिया शुरू की है ताकि इस विषय पर नियम तय किए जा सकें। नियामक ने इस बारे में परामर्श पत्र जारी किया है।

दूरसंचार विभाग ने 10 अगस्त, 2017 को ट्राई से आग्रह किया था कि वह उड़ान के दौरान संचार (आई.एफ .सी.) के प्रावधानों के लिए लाइसैंस नियम और शर्तों पर अपनी सिफारिशें दे। नियामक ने कहा है कि आई.एफ .सी. के लिए बढ़ती मांग को देखते हुए यह पहल की जा रही है। इस बारे में 27 अक्तूबर तक लोग अपनी राय और सुझाव दे सकते हैं। 

HSBC का अनुमान- भारत अगले 10 सालों में होगी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

दुनिया की 30 प्रमुख एयरलाइंस कंपनियां दे रहीं सुविधा

दरअसल, हाल ही में एक खास तकनीक ‘मोबाइल कम्युनिकेशन सॢवस ऑन बोर्ड एयरक्राफ्ट’ की सुविधा से अब हवाई जहाज में मोबाइल से कॉल करना या डाटा का इस्तेमाल करना आसान हो गया है। इसके आने के बाद दुनिया की 30 प्रमुख एयरलाइंस कंपनियां यात्रियों को विमान में कॉल और नैट की सुविधा देने लगी हैं।

प्लेन में मोबाइल फोन नैटवर्क एक पोर्टेबल टावर की मदद से चल सकता है। यह मशीन टैलीकॉम कंपनियों की मदद से एयरलाइंस कंपनियां लगा सकती हैं। ट्राई के प्रस्ताव के अनुसार जो कंपनियां हवाई जहाज में यह सुविधा देना चाहेंगी, उन्हें इसके लिए अलग से लाइसैंस लेना होगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.