Tuesday, Oct 03, 2023
-->
Tribute to former Prime Minister Rajeevgandhi75 by stalwartleaders PM modi Sonia gandhi

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर दिग्गजों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

  • Updated on 8/20/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister) राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उनको श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि (Tribute) दी है। वहीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष और राजीव गांधी की धर्मपत्नी सोनिया गांधी, पूर्व  प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े दिग्गजों ने राजीव गांधी की 75वीं वर्षगाठ पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। 

बता दें कि 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन होता है। राजीव गांधी की जयंती के दिन को अक्षय ऊर्जा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।  इस दिन पूरे देश में अक्षय ऊर्जा के विषय में लोगों को जागरुक किया जाता है। कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं। 

 

मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री के भांजे को प्रवर्तन निदेशालय ने किया गिरफ्तार, बैंकिंग फ्रॉड का है मामला

पूर्व राष्ट्रपति ने भी दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि पूर्व प्रधानमंमत्री राजीव गांधी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी राजीव गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है। 

कश्मीर मुद्दे पर अमित शाह की अहम बैठक, NSA डोभाल सहित कई शीर्ष अधिकारी रहें मौजूद

क्या है अक्षय ऊर्जा
अक्षय ऊर्जा को नवीकरीणीय ऊर्जा भी कहा जाता है। इस ऊर्जा के अंतर्गत वो सभी ऊर्जा आती है जो प्रदूषण कारक नहीं होती। इस ऊर्जा का क्षय नहीं होता यानी ये ऊर्जा समाप्त नहीं होती है। सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जल विद्युत ऊर्जा से सभी अक्षय ऊर्जा के रूप में जानी जाती है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.