Friday, Jun 02, 2023
-->
tripura-assembly-election-manik-sarkar-win-dhanpur-constituency

हारते माणिक सरकार को BJP ने दिया सहारा! रिकाउंटिंग में जीता 'धनपुर'

  • Updated on 3/5/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। त्रिपुरा में इन दिनों सियासत का एक अलग ही नराजा देखने को मिल रहा है। 25 साल से चली आ रही लेफ्ट फ्रंड की सरकार को तगड़ा झटका देते हुए बीजेपी ने पूर्वोत्तर राज्यों को भगवा रंग में रंग दिया है। काउंटिंग  के दौरान यह भी सुनने को  मिला कि चार बार से लगातार रहे त्रिपुरा के सीएम माणिक 2000 वोटों से पीछे चल रहे हैं, जिससे सभी को लगने लगा कि अब माणिक सरकार का जीत पाना मुश्किल है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो दोनों ही सीटों पर फतह हासिल करने में कामयाब रहे। 

बता दें कि माणिक सरकार ने धनपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे थे और उनके खिलाफ बीजेपी की कैंडिडेट प्रतिमा भौमिक खड़े थे। जहां माणिक सरकार को 22,176 वोट मिले तो बीजेपी को 6735 वोट हासिल हुए, जबकि कांग्रेस की लक्ष्मी नग हजार के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पायी और महज 832 वोटों पर संतोष करना पड़ा। शुरुआती गिनती में माणिक सरकार पीछे चल रहे थे, जिसे देखकर लगने लगा कि शायद इसका सूरज यही डुब जाएगा।

त्रिपुरा में लेफ्ट कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, BJP पर आरोप

इस बीच सीपीएम कार्यकर्ता और बीजेपी कार्यकर्ता एक-दूसरे पर आरोप लगाते दिखे। इतना ही नहीं सीपीएम ने काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई। वहीं इस पूरे मामले पर माणिक सरकार ने अपना बयान देते हुए कहा कि बीजेपी ने काउंटिंग में फर्जीवाड़ा करने की कोशिश की।

एक तरफ माणिक सरकार बीजेपी के खिलाफ जहर उगल रहे तो वहीं दूसरी तरफ भला बीजेपी कहां शांत बैठने वाली। देखते ही देखते चार राउंड की काउंटिंग होने के बाद बीजेपी ने शिकायत की कि ईवीएम मशीन पर पोलिंग एजेंट के हस्ताक्षर नहीं हैं। इतना ही नहीं बीजेपी ने काउंटिंग बंद करवा दी और चुनाव आयोग से भी इस संबंध में मुलाकात की। इसके बाद चुनाव आयोग ने यहां रीकाउंटिंग कराने का फैसला लिया और फिर नतीजा माणिक सरकार के पक्ष में आया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.