Thursday, Mar 23, 2023
-->
trolley crashes on nh-94, one dead and two seriously injured musrnt

एनएच-94 पर ट्रॉला दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत दो गंभीर घायल

  • Updated on 12/8/2020

नई टिहरी/ब्यूरो। ऋषिकेश- चंबा- गंगोत्री हाईवे पर दिल्ली से चंबा जा रहा रोलर से लदा ट्रॉला ताछला और बेमर के बीच अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में सवार वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रोलर चालक सहित दो अन्य गंभीर घायल हो गए। घायलों को 108 सेवा के माध्यम से राजकीय संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थित गंभीर बताई जा रही है।

एसडीएम नरेंद्रनगर आकांक्षा वर्मा ने बताया कि सोमवार रात्रि को एनएच-94 पर दिल्ली से चंबा जा रहा ट्रॉला संख्या यूपी 14जीटी-8593 मंगलवार तड़के करीब दो से तीन बजे के बीच ताछला और बेमर के बीच दुर्घटनाग्रस्त होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना के पता सुबह करीब सात बजे लग पाया। जिसके बाद राजस्व पुलिस और थान पुलिस ने रेसक्यू अभियान चलाया।

बताया कि दुर्घटना में ट्रॉला चालक गोविंद (37) पुत्र भीम चौधरी निवासी काकोली पो. नबावगंज, फरूखाबाद की मौके पर ही मौत हो रखी थी। जबकि दुर्घटना में शैलेंद्र सिंह (25) पुत्र सतेंद्र निवासी ग्राम काकोली, पो. नबावगंज, फरीदाबाद और रोलर चालक सुशील सिंह (25) पुत्र जगन्नाथ सिंह निवासी ग्राम शादीपुर, शुक्लाबाजार अमेठी गंभीर रूप से घायल हो गए।

रेसक्यू टीम ने घायलों को स्ट्रेचर से निकालकर हाईवे तक पहुंचाया। जहां आपातकालीन सेवा 108 की मदद से उन्हें राजकीय संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की स्थित गंभीर बनी हुई है। उन्हें हायर सेंटर भेजा जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.