Saturday, Dec 02, 2023
-->
trump returns to social media platform ''''x'''' shortly after surrendering

आत्मसमर्पण के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लौटे ट्रंप

  • Updated on 8/25/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लंबे समय बाद वापसी हुई है। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी हार को पलटने की साजिश रचने के आरोप में बृहस्पतिवार को अटलांटा की जेल में आत्मसमर्पण करने के कुछ देर बाद ही ट्रंप ने ‘एक्स' का ढाई साल के अंतराल के पश्चात पहली बार इस्तेमाल किया।

उन्होंने धन जुटाने वाली अपनी वेबसाइट के लिंक के साथ अपना ‘मग शॉट' (गिरफ्तारी के बाद कैदी के रूप में ली जाने वाली तस्वीर) भी साझा किया और लिखा, ‍‘‘चुनाव में हस्तक्षेप। कभी आत्मसमर्पण नहीं।'' ट्विटर ने आठ जनवरी, 2021 को ट्रंप का खाता अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया था।

इसके बाद यह ट्रंप का पहला ट्वीट है। यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद परिसर) इमारत पर हमला करने के आरोपों के बाद ही उनका ट्विटर खाता बंद किया गया था। हालांकि, अरबपति कारोबारी एलन मस्क के ट्विटर के मालिक बनने के बाद पिछले वर्ष नवंबर में उनका खाता दोबारा शुरू कर दिया गया था, लेकिन ट्रंप ने इस सोशल मीडिया मंच से दूरी बनाए रखी थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.