Saturday, Apr 01, 2023
-->
tu-tu-hai-wahi-song-played-in-china-in-welcom-ceremony-of-pm-modi

जब चीन में पीएम मोदी के लिए बजा 'तू-तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा...

  • Updated on 4/28/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। चीन के दौरे पर गए पीएम मोदी के लिए उस समय बड़ा सरप्राइज मिला जब स्टेज के पीछे बैठे संचालकों ने किशोर कुमार और आशा भोसले के गाए मशहूर हिंदी गीत 'तू-तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा' की धुन से उनका स्वागत किया। इस धुन को सुनकर पीएम मोदी हँस पड़े और ताली बजाकर खुशी जाहिर की।
पीएम मोदी के इस अनोखे स्वागत पर बॉलीवुड में खुशी है।आशा भोसले ने ट्वीट करके कहा, 'पंचम अपने म्यूजिक की लोकप्रियता चीन तक सुनकर खुश होंगे, उम्मीद है उनकी प्रतिभा को उस देश में भी ऑफिशल पहचान मिलेगी, जहां वह पैदा हुए।'  

 AAP को नहीं है कुमार के करीबी पर 'विश्वास', लीगल सेल के महासचिव को हटाया

आशा भोसले ने यह भी कहा, 'मैं खुश होने के साथ हैरान भी हूं कि मेरा गाना ऐसे लोगों ने पसंद किया जिन्हें हमारी भाषा भी नहीं आती। इतने सारे लोकप्रिय हिंदी गीतों में चीन में प्रधानमंत्री के लिए 'तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा' चुना गया। मैं यह जरूर जानना चाहूंगी कि पीएम मोदी को उस वक्त कैसा लगा?' 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.