Tuesday, May 30, 2023
-->
tv-actress-sreejita-de-has-done-a-bikini-photoshoot-in-mins-10-degree

तस्वीरों में देखिए टीवी की संस्कारी बहू ने कराया माइनस 10 डिग्री में बिकनी फोटोशूट

  • Updated on 2/9/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी शो उतरन से सभी के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली श्रीजिता डे इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में श्रीजिता डे ने अपने इंस्ट्राग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है इन तस्वीरो में उन्होंने गोल्डन कलर की  बिकनी पहनी हुई है। उन्होंने अपना यह फोटोशूट बर्फीली वादियों के बीच कश्मीर में  -10 डिग्री में कराया है। अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए श्रीजिता ने कैप्शन में लिखा, 'अबाउनडिंग चैलेंज, -10 डिग्री, देखना चाहते हैं कि यह कैसा लगता है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Abounding challenge... -10 Degrees, wanted to see how it feels #snow #kadashians #kashmir Photography @mukularoraa 😍🤗

A post shared by sreejita (@sreejita_de) on Feb 8, 2019 at 12:03am PST

आपको बता दें कि श्रीजिता डे जब अपनी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया उसके चंद मिनटों बाद ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उनके फैंस एक बार फिर से उनका बिकनी लुक देखकर काफी क्रजी हो रहे हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

❤️ Photography @mukularoraa 🤗😘

A post shared by sreejita (@sreejita_de) on Feb 5, 2019 at 11:58pm PST

वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब श्रीजिता डे ने अपनी कोई हॉट तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हो इससे पहले भी उन्होंने कई सारी ऐसी ही तस्वीरें शेयर की थी। हाल ही में समुंद्र किनारे नहाते हुए भी फोटो पोस्ट कर चुकी हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Shopping and dinning with @lipide30 @anmoljewellers @theharbourbay Wearing @lavanyathelabel

A post shared by sreejita (@sreejita_de) on Jan 30, 2019 at 5:35pm PST

वहीं अगर  श्रीजिता डे के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में ‘कर्म अपना-अपना’ उतरना,नजर, ‘कसौटी जिंदगी की’ ‘पिया रंगरेज’, ‘कोई लौट के आया है’ जैसे तमाम सीरियल्स में काम किया था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.